logo

ट्रेंडिंग:

जयपुर की मस्जिद में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' पर बवाल! विधायक पर FIR दर्ज

अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद जयपुर की हवा महल विधानसभा से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सभी आरोपों का खंडन किया है।

Balmukund acharya

बालमुकुंद आचार्य। Photo Credit (@BMacharyaBJP)

राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बीजेपी विधायक के ऊपर यह केस जयपुर की एक मस्जिद में घुसकर नारेबाजी करने के आरोप में दर्ज की गई है। दरअसल, पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में बालमुकुंद आचार्य मस्जिद परिसर में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' लिखा पोस्टर लगाया और नारेबाजी की थी।

 

इस घटना के बाद मुस्लिम समुदाय ने कड़ा विरोध किया है। शुक्रवार को जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में देर रात विधायक ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, पुलिस ने हालात को फौरन संभाल लिया। 

 

विधायक पर भड़का स्थानीय समुदाय 

 

माणक चौक के एडिशनल सीपी हरि शंकर शर्मा ने बताया, 'विधायक ने विरोध रैली के ठीक बाद रात करीब 9 बजे मस्जिद के अंदर कुछ अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर लगाया। इस कदम से स्थानीय मुस्लिम समुदाय भड़क गया और सैकड़ों की संख्या में लोग इलाके में इकट्ठा हो गए और विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पांच पुलिस थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल को तुरंत इलाके में तैनात किया गया, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी भीड़ को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे।'

 

 

यह भी पढ़ें: 'पुराने नेता खत्म हो गए', पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे राहुल गांधी?

 

विधायक ने आरोपों का खंडन किया

 

इस बीच, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इन आरोपों का खंडन किया है। विधायक ने कहा कि उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दिन में बड़ी चौपड़ पर सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर जन आक्रोश सभा में सम्मिलित होकर मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बालमुकुंद ने कहा कि हम आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और फुटपाथ पर भी यही पोस्टर लगाए गए थे।

 

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ शुक्रवार शाम को एक विरोध रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान प्रदर्शनकारी बड़ी चौपड़ क्षेत्र में भी एकत्र हो गए। उन्होंने इस दौरान पोस्टर जलाए और पाकिस्तान-आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए।

 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, कई मौतें; पूरी बिल्डिंग ढही

 

माणक चौक थाने में एफआईआर दर्ज

 

विरोध-प्रदर्शन शुरू होते ही किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन देने के लिए मौके पर पहुंचे। आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात की। बाद में रात में जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य की शिकायत पर माणक चौक थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

 

आरोप है कि बीजेपी विधायक आचार्य और उनके समर्थक रात की नमाज के दौरान मस्जिद में घुसे और समुदाय को निशाना बनाते हुए नारे लगाए, मस्जिद की सीढ़ियों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए और धमकी दी। इस पूरे मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap