उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। मीटिंग के बीच विधायक को हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बची। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक श्याम बिहारी लाल के निधन पर शोक जताया।
योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, 'जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'
यह भी पढ़ें: 'नेपाल की तरह शासकों को सड़कों पर पीटना पड़ेगा', अजय चौटाला का भड़काऊ बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक श्याम बिहारी लाल बरेली के सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल के साथ एक मीटिंग में थे। तभी उन्हें सीने में तेज दर्ज हुआ। आनन-फानन उन्हें मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सीपीआर समेत अन्य उपचार दिया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। अमर उजाला ने अपनी रिपोर्ट में अस्पताल के डॉ. विमल भारद्वाज के हवाले से बताया कि सीने में दर्द होने के बाद बीजेपी विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत पहले ही काफी बिगड़ चुकी थी।
यह भी पढ़ें: जिस बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर मचा है बवाल, उनका IPL रिकॉर्ड कैसा है?
फरीदपुर से दो बार बने विधायक
एक जनवरी को विधायक श्याम बिहार लाल का जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के एक दिन बाद उनके निधन से बरेली में शोक की लहर दौड़ गई। 1 जनवरी 1966 को शहाजहांपुर जिले में जन्मे श्याम बिहारी लाल दो बार के बीजेपी विधायक थे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके डॉ. श्याम बिहारी लाल ने 2017 में बीजेपी की टिकट पर फरीदपुर सीट से पहली बार विधायक बने। 2022 के चुनाव में यही से दूसरी जीत दर्ज की।
एक दिन पहले ही काटा था जन्मदिन का केक
एक दिन पहले ही विधायक श्याम बिहारी लाल ने वृंदावन रेस्टोरेंट बरेली बीजेपी जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और पूर्व सांसद धर्मंद्र कश्यप व अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया था। उन्होंने जन्मदिन की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी। अब निधन की खबर से उनके समर्थकों में शोक की लहर है। फेसबुक बायो के मुताबिक श्याम बिहारी लाल विधायक बनने से पहले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और प्राचीन इतिहास और संस्कृति विभाग के हेड थे। वहीं पांचाल संग्रहालय के निदेशक व गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य भी रहे हैं।