महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे और बीजेपी नेता नितेश राणे ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर तंज कसा। दरअसल, रविवार (14 सितंबर) को भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई मैच होना है। इस मैच को लेकर को देश में विवाद चल रहा है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मैच को लेकर आपत्ति जताई है। साथ ही पूरे महाराष्ट्र में विरोध-प्रदर्शन की बात कही है। इसी बीच मंत्री नितेश ने उद्धव ठाकरे की आपत्ति पर चुटकी ली।
मीडिया से बात करते हुए नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे की आवाज की नकल उतारते हुए कहा, 'यही आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर छिपकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाएंगे।'
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी शिवसेना, उद्धव की चेतावनी
मैं औरत हूं...
नितेश राणे ने आगे कहा कि आदित्य ठाकरे की आवाज भी ऐसी है कि वह बुर्का पहनकर मैच देखने में मदद करेगी। शिवसेना नेता की आवाज निकालते हुए राणे ने कहा, 'मैं औरत हूं... बुर्का पहनेंगे ऐसी आवाज आएगी तो कौन बोलेगा वह आदित्य ठाकरे हैं?'
संजय राउत पर भी तंज
नितेश राणे यहीं नहीं रुके, उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संजय राउत मरीन ड्राइव पर भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट ब्लैक में बेचते नजर आएंगे। इससे पहले आदित्य ठाकरे ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने के फैसले के लिए बीसीसीआई को राष्ट्रविरोधी बताया था। उन्होंने सवाल किया, 'पाकिस्तान के साथ खेलने की इतनी उत्सुकता क्यों? क्या यह पैसों की लालच, टीवी रेवेन्यू, विज्ञापन या खिलाड़ियों की फीस के लिए है? जब पाकिस्तान भारत में होने वाले एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है, तो बीसीसीआई ऐसा क्यों नहीं कर सकता?'
यह भी पढ़ें: 'बिहार में JP नड्डा को कोई जानता भी है?', तेजस्वी यादव का BJP से सवाल
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा है?
नितेश राणे का यह बयान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को मंजूरी देने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साथा। उद्धव ठाकरे ने मुंबई में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम के जख्म अभी भरे नहीं हैं, फिर भी यह सरकार उस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को तैयार है, जो हमारे देश में आतंक फैलाता है।
इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार (14 सितंबर) को पूरे महाराष्ट्र में सिंदूर रक्षा अभियान की घोषणा की है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावना का अपमान है क्योंकि भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान दे रहे हैं।