एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले देश में विवाद खड़ा हो गया है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की परमिशन देने के केंद्र सरकार के फैसले को शिवसेना (UBT) ने दुखद बताया है। इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार (14 सितंबर) को पूरे महाराष्ट्र में सिंदूर रक्षा अभियान की घोषणा की है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावना का अपमान है क्योंकि भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'बिहार में JP नड्डा को कोई जानता भी है?', तेजस्वी यादव का BJP से सवाल
आतंकवाद पर रुख से अवगत कराने का मौका
उन्होंने महाराष्ट्र में विरोध-प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा, 'एशिया कप में रविवार को दोनों देशों के बीच होने वाले मैच का बहिष्कार दुनिया को आतंकवाद पर हमारे रुख से अवगत कराने का एक मौका है।' उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है।
ठाकरे ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन पार्टी की महिला कार्यकर्ता करेंगी। उन्होंने कहा कि यह 'हर घर से सिंदूर' विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें शिवसेना की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंदूर की डिब्बियां भेजेंगी। उन्होंने पीएम मोदी से मैच रद्द करने और यह दिखाने की भी अपील की कि वे राष्ट्रवाद को सर्वोच्च महत्व देते हैं।
जान कुर्बान कर रहे हैं जवान
उद्धव ने पूछा, 'क्या हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए जबकि हमारे सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं?' उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए क्रिकेट मैच को देशभक्ति का मजाक करार दिया।
यह भी पढ़ें: क्या CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग? सच जान लीजिए
उद्धव ने मुंबई स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ में बाल ठाकरे और पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बीच हुई एक पुरानी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे पिता ने जावेद मियांदाद से कहा था कि जब तक पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां जारी रहेंगी, तब तक कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जाएगा।'
मोदी सरकार की विदेश नीति पर घेरा
ठाकरे ने मोदी सरकार की 'विफल विदेश नीतियों' की आलोचना की और कहा कि सरकार राष्ट्रवाद से ज्यादा व्यापार और कमाई को महत्व दे रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ने विफल विदेश नीतियों के लिए भी मोदी सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार और उनके नेता व्यापार और मैच से होने वाली कमाई को महत्व देते हैं। उन्होंने राजस्व के लिए अतीत में एक लीग का फाइनल मैच मुंबई से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया था। मुझे यकीन है कि देशवासी राष्ट्रवाद को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और टेलीविजन पर भी मैच न देखकर इसका विरोध करेंगे। मैं पूछ रहा हूं कि क्या बीजेपी बीसीसीआई के जय शाह समेत उन लोगों को देशद्रोही कहेगी जो कल भारत-पाकिस्तान मैच देख रहे हैं।'
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला यह हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।