मध्य प्रदेश के गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसॉर्ट में हॉट एयर बैलून पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हिंगलाज में रातभर रुकने के बाद सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट एयर बैलून का लुत्फ लेने पहुंचे। जब वह बैलून में बैठे तो हवा की रफ्तार अचानक तेज हो गई। बैलून उड़ तो नहीं पाया लेकिन निचले हिस्से में आ लग गई। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह दावा गलत है। दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री जिस ट्रॉली में सवार थे, उसमें आग लगी और उनके सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर बचा लिया। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह दावा पूरी तरह से गलत है।
हॉट एयर बैलून में आग लगाई जाती है, तभी वह हवा में उड़ता है। मोहन यादव इन दिनों गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट का लुत्फ ले रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम को इस फेस्टिवल के चौथे सीजन की शुरुआत की है। उन्होंने क्रूज राइडिंग की और चंबल डैम के बैक वाटर एरिया का दौरा किया। सीएम ने बोटिंग भी की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: GST में होगा और सुधार! निर्मला सीतारमण ने किया 3.0 की तरफ इशारा
क्यों ऐसा दावा किया गया?
सीएम मोहन यादव मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता के साथ हॉट एयर बैलून के रोमांचकारी सफर पर निकलने वाले थे, उस वक्त हवा की रफ्तार बेहद तेज थी। बैलून उड़ नहीं पाया। जब बैलून में हवा में भरी जा रही थी, तभी वह नीचे झुक गया। वीडियो के बारे में भ्रामक दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का नाम लेकर मोहन यादव ने किसे कंश और रावण कह दिया?
वायरल वीडियो का सच क्या है?
मंदसौर की प्रशासनिक अधिकारी अदिति गर्ग ने कहा, 'सोशल मीडिया पर एक भ्रामक जानकारी सामने आई है कि एक हॉट एयर बैलून में आग लग गई है। यह जानकारी पूर्ण रूप से गलत है। ऐसा कहीं नहीं हुआ है। जो वीडियो दिखाई जा रही है वह हॉट एयर बैलून में आग लगाई जाती है उसकी है। इसमें सुरक्षा के सभी मापदंडों का ध्यान रखा गया था। गांधी सागर पर कुछ वॉटर और एयर एडवेंचर एक्टिविटी की जा रही है। इसी का अवलोकन करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा हॉट एयर बैलून की एक्टिविटी का अनुभव लिया गया था।'