महाराष्ट्र के बीड जिले में ईद से एक दिन पहले एक मस्जिद में ब्लास्ट हो गया है। रविवार सुबह हुई इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि विस्फोट मस्जिद में एक शख्स द्वारा रखी गई जिलेटिन रॉड से हुआ है।
घटना जियोराई तहसील के अर्ध मसला गांव की है, जहां मस्जिद में रात 2.30 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद का अंदरुनी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया है कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 11 डिब्बे पटरी से उतरे
फडणवीस की आई प्रतिक्रिया
वहीं, बीड की मस्जिद में विस्फोट को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने कहा, 'सूचना मिली है, यह विस्फोट किसने किया इसकी भी जानकारी मिली है। बाकी जानकारी बीड के एसपी देंगे।'
बीड के एसपी नवनीत कवट ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। एसपी ने बताया कि आरोपी मस्जिद में गया और जिलेटिन का इस्तेमाल करके वहां विस्फोट किया। सरपंच ने हमें इस विस्फोट की खबर दी और हम बीस मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: म्यांमार: लाशों का अंबार, इलाज के लिए हाहाकार, जुंटा के हमले नहीं रुके
मस्जिद को क्यों बनाया निशाना?
एसपी नवनीत कवट ने बताया कि आरोपियों का दूसरे समुदाय के लोगों के साथ कुछ झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने उन्हें सबक सिखाने के लिए मस्जिद में विस्फोट कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी माइनिंग का काम करता है और उसे पता था कि जिलेटिन से कैसे धमाका करते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में शांति है, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज दोपहर की नमाज उसी मस्जिद पढ़ी है।