logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली: स्कूल में झगड़ा हुआ तो बंदूक की नोक पर कर लिया किडनैप, 4 नाबालिग धरे गए

साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में दो ग्रुप के झगड़े के बाद 11वीं क्लास के लड़के को गन प्वाइंट पर किडनैप किया गया। पुलिस के तुरंत कार्रवाई के बाद लड़के को बचा लिया गया। वहां से 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- ANI

दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक प्राइवेट स्कूल के पास दो ग्रुप में झगड़ा हो गया। इसके बाद एक 11 क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को गन प्वाइंट पर किडनैप कर लिया गयापुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से कुछ ही घंटों में बच्चे को बचा लिया गया। वहां से 4 नाबालिगों को हिरासत में भी लिया गया। पुलिस ने बताया कि इसकी प्लानिंग स्कूल के अंदर दो स्टूडेंट ग्रुप के बीच हुए झगड़े से शुरू हुई थीआरोप है कि यह झगड़ा स्कूल के बाद एक प्लान्ड किडनैपिंग की कोशिश में बदल गया

 

पीड़ित CR पार्क का रहने वाला है जिसने पुलिस को बताया कि झगड़ा शुरू में उसके क्लासमेट और दूसरे लड़के के बीच हुआ थाबाद में आरोपी के बड़े भाई ने बच्चे और उसके दोस्तों को फोन करके धमकी दी। उसने फोन पर उन्हें कहा कि उसने पहले भी मर्डर किए हैं और साथ ही धमकी भी दी कि स्कूल के बाद उन्हें मार देगा।

 

यह भी पढ़ें- सोफे में कम जगह या ईगो, गडकरी के सामने क्यों भिड़ीं महिला अधिकारी?

कैसे हुआ किडनैप?

धमकी मिलने के बाद स्टूडेंट ने अपने पिता को इस बारे में जानकारी दीइसके बाद लड़के के पिता ने तुरंत इलाके के पुलिस स्टेशन से कांटेक्ट किया। दोपहर के समय करीब 2 बजे जब क्लास खत्म हुईं तो पीड़ित ने स्कूल के गेट के पास तीन SUV खड़ी देखीं। इन गाड़ियों में से एक पर नंबर प्लेट लगी थी बाकी 2 पर नहीं थी। गाड़ी से बाहर निकलने के बाद लड़कों ने पीड़ित का कॉलर पकड़ा और उसकी कमर पर गन लगाकर उसे फिर जबरदस्ती एक गाड़ी में बिठा लियालड़के ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन लड़को ने उससे कहा कि वह उसे नोएडा लेकर जा रहे हैवे मुझे वहीं मार देंगे ताकि मेरी लाश किसी को नहीं मिले

पुलिस की कार्रवाई

परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए CR पार्क पुलिस स्टेशन के SHO और उनकी टीम ने SUV की मूवमेंट को तुरंत ट्रैक करने लगेपुलिस ने ग्रेटर कैलाश के पास एक गाड़ी को रोका और किडनैप हुए टीनएजर को बिना किसी नुकसान के बचा लियामौके पर मौजूद दो और दूसरी गाड़ियां वहां से भागने में कामयाब रहींहालांकि, रोकी गई SUV के अंदर मौजूद चार नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गयाएक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर एक देसी पिस्टल और 20 गोलियां बरामद हुए।

 

यह भी पढ़ें- क्या है ग्रेटर नोएडा का अनिकेत मर्डर केस, कैसे छोटा सा विवाद हत्या तक पहुंचा?

 

हिरासत में लिए गए नाबालिगों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया, जिसमें पुलिस को आगे की पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड दी। जांचकर्ता अब यह पता लगा रहे हैं कि आरोपियों को हथियार कैसे मिला और क्या इस किडनैपिंग की प्लानिंग या इसमें मदद करने में कोई बड़े लोग भी शामिल थे।

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap