logo

ट्रेंडिंग:

1 रुपये में वॉशिंग मशीन, गर्म कपड़े और किताबें, चंडीगढ़ में खुली अनोखी दुकान

चंडीगढ़ में नगर निगम की ओर से एक दिन के लिए खोली गई दुकान पर सिर्फ 1 रुपये में चीजें बेची गईं। इन चीजों में वॉशिंग मशीन और एलईडी टीवी जैसी चीजें शामिल थीं।

1 rupee shop

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Sora AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

चंडीगढ़ नगर निगम ने गुरुवार को एक अनोखी दुकान खोली। एक दिन के लिए खुली इस दुकान पर सिर्फ एक रुपये में कुर्सी, टेबल, वॉशिंग मशीन, कपड़े, किताबें और खिलौने बेचे गए। इन चीजों को खरीदने के लिए भारी भीड़ भी उमड़ी और कुछ ही देर में ज्यादातर सामान बिक गया। इस '1 रुपया स्टोर' के बारे में चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि इसके जरिए 'रेड्यूस, रीयूज और रीसाइकल' पर बात कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद इस दुकान से गुरु गोविंद सिंह के बारे में छपी एक किताब खरीदकर जा रही हैं।

 

इस दुकान पर कंप्यूटर, वॉशिंग मशीन, एलसीडी जैसी चीजें रखी गई थीं। बताया गया कि पिछले कई सालों से इस तरह का आयोजन चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से किया जा रहा है। इस दुकान पर रखने के लिए लोग अपने घर से ऐसी चीजें देते हैं जो उनके काम की नहीं होतीं। पुराने कपड़ों को साफ करवाकर, खराब चीजों की मरम्मत करवाकर दुकान पर रखा जाता है और जरूरतमंद लोग इसे ले जाते हैं। 

 

यह भी पढ़ें- 10वें फ्लोर से गिरा और 8वें फ्लोर पर लटक गया, बाल-बाल बची जान

क्या बोलीं चंडीगढ़ का मेयर?

 

इस दुकान पर खरीदारी करने पहुंचीं मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा, 'यह बहुत इनोवेटिव आइडिया है जिसमें हम रेड्यूस, रीयूज और रीसाइकल की बात करते हैं। हमने 38 महिला भवन में इसे डिस्प्ले किया है, जिसका रेस्पॉन्स अच्छा आने वाला है। जिस चीज की किसी एक शख्स के लिए ज्यादा अहमियत नहीं है, वही चीज दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत अहम जरूरत हो सकती है। यह उसी कॉन्सेप्ट चलने वाला है। मैंने गुरु गोविंद सिंह जी पर एक किताब सिर्फ 1 रुपये में खरीदी है।'

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- शिमला के IGMC में मरीज को जमकर पीटा था, अब चली गई डॉक्टर की नौकरी

 

गुरुवार को जब यह दुकान खुली तो किसी को 1 रुपये में किताबें मिलीं तो किसी को सिर्फ 1 रुपये खर्च करके मिक्सी मिल गई। कुछ लोग सिर्फ 1 रुपये में ठंडी के लिए गर्म कपड़े और जूते खरीदने में भी कामयाब हो गए। बहुत सारे लोगों ने चप्पल, बर्तन, किताबें, पेंटिंग और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी सिर्फ 1 रुपये में खरीदे।

Related Topic:#Chandigarh

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap