logo

ट्रेंडिंग:

शिमला के IGMC में मरीज को जमकर पीटा था, अब चली गई डॉक्टर की नौकरी

शिमला के एक अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के झगड़े के बाद जमकर मारपीट हुई थी। अब डॉक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है।

doctor attacked patient

डॉक्टर ने मरीज पर कर दिया था हमला, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हाल ही में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में एक मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट हो गई थी। डॉक्टर राघव नरूला को पहले तो सस्पेंड किया गया था लेकिन अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। जांच में पाया गया है कि इस घटना के लिए डॉक्टर और मरीज दोनों ही दोषी हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर राघव नरूल ने मरीज अर्जुन के चेहरे पर मुक्का मारा था और अपने बचाव में अर्जुन ने भी उन्हें लात मारी थी।

 

घटना का वीडियो सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी। अब अधिकारियों ने बताया है कि'दुर्व्यवहार' और 'लोक सेवक के रूप में अशोभनीय आचरण' में लिप्त पाए जाने के बाद डॉक्टर नरूला के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

 

यह भी पढ़ें- घर बुलाया, मारा और जला दिया शव; UP में 18 साल की लड़की की हत्या

जांच कमेटी ने क्या बताया?

 

सोमवार यानी 22 दिसंबर को हुई घटना की जांच के लिए गठित एक कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों पक्षों (शिमला में एक निजी अकादमी में पढ़ाने वाले मरीज अर्जुन सिंह और वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर राघव नरूला) को दोषी पाया है। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशक की ओर से बुधवार शाम को जारी आदेश में कहा गया है, 'मरीज और वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर दोनों इस घटना के लिए जिम्मेदार थे, जो कदाचार, दुर्व्यवहार, एक लोक सेवक के लिए अशोभनीय कार्य और रेजिडेंट डॉक्टर नीति-2025 का उल्लंघन है।' इस आदेश में कहा गया है कि इन तथ्यों के मद्देनजर, आईजीएमसी शिमला के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉ. राघव नरूला की सेवाएं रेजिडेंट डॉक्टर पॉलिसी-2025 के खंड 9 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।

 

साथ ही मरीज के तीमारदारों की ओर से डॉक्टर नरूला के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। IGMC के पल्मोनरी वार्ड में सोमवार को हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें डॉ. राघव मरीज अर्जुन के चेहरे पर मुक्का मारते हुए दिख रहे हैं। वहीं, मरीज अर्जुन डॉ. राघव को लात मारने की कोशिश करते नजर आ रहे है। शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों ने सोमवार शाम को नरूला को निलंबित कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें- बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस के सामने मार दी गोली, कौन है विनय त्यागी?

क्यों हुआ था झगड़ा?

 

अर्जुन पंवार IGMC में अपनी जांच कराने गए थे। जांच के बाद उन्हें सलाह दी गई थी कि वह कुछ देर आराम करे लें। उनकी तरफ से बताया गया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसलिए वह एक वॉर्ड में खाली पड़े बेड पर लेट गए। इसी दौरान डॉ. नरूला वहां आए और उन्हें टोका। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap