मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ढाबा मालिक को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ गया जब उसे कुछ लोगों ने उठक-बैठक करने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, ढाबा मालिक ने अपने ढाबे का नाम हिंदू देवता के नाम पर रखा हुआ था। हिंदू देवता का नाम रखकर मालिक ढाबे में मांसाहारी बिरयानी बेच रहा था, इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई थी।
घटना छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुई है। ढाबा मालिक को उठक-बैठक करने पर मजबूर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना मंगलवार की है, लेकिन वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो के आधार पर छतरपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: किसानों की मांग पूरी, नकली फूलों पर बैन, सरकार का फैसला
ढाबे का नाम कृष्णा ढाबा बिरयानी एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक, इस ढाबे का नाम कृष्णा ढाबा बिरयानी एक्सप्रेस है। इस ढाबे को ज्ञानचंद चौरसिया चलाते हैं। कृष्णा ढाबा में मांसाहारी बिरयानी परोसने की जानकारी मिलने के बाद हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं ने ज्ञानचंद चौरसिया को 11 उठक-बैठक करने और समाज से माफी मांगने पर मजबूर किया।
वायरल वीडियो में, आरोपी ढाबा मालिक को कृष्णा ढाबा बिरयानी एक्सप्रेस नाम का बोर्ड बदलने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CM ने थप्पड़ दिखाया तो मांग लिया था VRS, अब DCP बने नारायण बरमानी
कार्रवाई का दबाव था
हिंदू जोड़ो संगठन के संजू मिश्रा उर्फ भूरा ने लोगों की इस कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्ञानचंद चौरसिया दो साल से हिंदू देवता के नाम वाले बोर्ड के नीचे मांसाहारी खाना बेच रहे थे। संजू मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ज्ञानचंद को दो बार बोर्ड हटाने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। कई लोगों ने कहा कि हम केवल मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, इसलिए इस बार हमने अपने ही एक आदमी के खिलाफ कार्रवाई की।'
पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।