logo

ट्रेंडिंग:

CM ने थप्पड़ दिखाया तो मांग लिया था VRS, अब DCP बने नारायण बरमानी

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एएसपी नारायण बरमानी का एक रैली के दौरान कथित रूप से सर्वाजनिक अपमान किया था। घटना के बाद एएसपी नारायण बरमानी ने VRS की मांग की थी। अब उन्हें DSP बनाया गया है।

Cm Siddaramaiah and ASP Narayan Barmani

सीएम सिद्धारमैया और नारायण बरमानी| Photo Credit: X handle/R. Ashoka

कर्नाटक के बेलगावी में इस साल अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कथित रूप से एक एएसपी को अपमानित किया था। सार्वजनिक तौर अपमान के बाद एएसपी नारायण बरमानी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन दे दिया था। इस घटना के 3 महीने बाद नारायण बरमानी को बेलगावी का डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि जिस शहर में उनका अपमान हुआ था, उन्हें उसी शहर का DCP बनाया गया है।

 

दरअसल, 28 अप्रैल 2025 को बेलागावी में कांग्रेस रैली के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के स्टेज पर बीजेपी महिला मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता काला झंडा लेकर ऊपर चढ़ गए थे। मंच की सुरक्षा की जिम्मेदारी ASP नारायण बरमानी के पास थी। बरमानी की लापरवाही से नाराज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनको गुस्से में स्टेज पर बुलाया और गुस्से में हाथ उठाया मानों की थप्पड़ मार देंगे।

 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने थप्पड़ मारने के लिए हाथ तो उठाया था लेकिन उन्होंने खुद को रोक लिया। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। बरमानी ने VRS मांगते हुए अपने लेटर में लिखा था, '31 साल तक मैंने वर्दी को अपनी मां की तरह मानकर सेवा की है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मेरी कोई गलती नहीं थी, इसके बावजूद मुझे सार्वजनिक रूप से मुझे अपमानित किया गया। जब मैं वर्दी पहनता हूं तो ऐसा लगता है कि किसी और की गलती की सजा मैं भुगत रहा हूं।'

 

यह भी पढ़ें- तय कमीशन, अफसरों-नेताओं को रिश्वत... छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की कहानी

क्या दिया थी VSR की वजह?

नारायण बरमानी ने तब यह भी कहा था कि यह अपमान सिर्फ उनका नहीं बल्कि हर ईमानदार पुलिस आधिकारी का है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के व्यवहार के विरोध में VRS मांग रहे हैं। बरमानी के VRS की मांग के बाद मानों सियासी जंग शुरू हो गई हो। जेडीएस ने X पर लिखा कि सिद्धारमैया सरकार की हिटलरशाही से तंग आकर अधिकारी VRS ले रहे हैं।

 

CM की तरफ से मंच पर ASP बरमानी पर हाथ उठाना पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह अपमान असहनीय है। बीजेपी सांसद लहर सिंह सिरोया ने सीएम से इस्तीफे की मांग की है। लहर सिंह ने कहा था, 'लोहियावाद की बातें करने वाले सिद्धारमैया फासिस्ट नीति अपना रहे हैं। संविधान की दुहाई देने वाले खुद सार्वजनिक मंच पर लोक सेवकों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।'

 

उधर मामले को बढ़ता देख गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा तब भी कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है और उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात की है। जी परमेश्वर ने उस वक्त कहा था कि बरमानी को नई पोस्टिंग दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- ED कैसे बनी ताकतवर एजेंसी? सुप्रीम कोर्ट बार-बार क्यों उठाता है सवाल

 

अब बेलगावी सिटी के डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाए गए बरमानी पहले धारवाड़ जिले के अडिशनल एसपी थे। बता दें कि अब उनके रिटायरमेंट में सिर्फ 4 साल बाकी हैं।

 

Related Topic:#karnataka#State News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap