संजय सिंह ,पटना। लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमों और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को मुंगेर के पोलो मैदान में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। चिराग ने कहा कि कुछ लोग एक साजिश के तहत उन्हें और उनकी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं पर उनकी मंशा कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार को बदनाम करने के मकसद से राज्य में अपराधिक घटनाएं करावाई जा रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विरोधियों की यह साजिश है कि बढ़ते अपराध की वजह से बिहार में डर का माहौल बने और निवेशक यहां आने से डरें। उन्होंने कहा कि विरोधी लोग बिहार के दुश्मन हैं। यहां की जनता को इस साजिश को समझने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: 'आप सरकार चलाएं, निशांत को सौंपे दें JDU' कुशवाहा का CM नीतीश से आग्रह
पलायन-बेरोजगारी बिहार की सबसे बड़ी चुनौती
चिराग पासवान ने पलायन और बेरोजगारी को बिहार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक विकसित बिहार नहीं बनेगा। बिहार की जनता को हर पार्टी के नेताओं ने ठगा है। कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकाल में इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। चुनाव के समय में ऐसे लोग गरीबों और दलितों के हितैशी बन जाते हैं। वोट लेने के बाद फिर गरीबों और दलितों को कोई पूछने वाला नहीं रहता। जब ऐसे ही मामलों को लेकर मैं आवाज बुलंद करता हूं तो कुछ सामंती प्रवृति के लोग मुझे और मेरी पार्टी को समाप्त करने की कोशिश में लग जाते हैं।
'मेरे विचार को लोग रोकना चाहते हैं'
उन्होंने कहा कि मेरे विचार को लोग रोकना चाहते हैं। चिराग ने कहा, 'बिहार में एक साजिश के तहत भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारीयों को चाहिए कि अपराधियों के फन को कुचलें। यह अपराधी बिहार ही नहीं देश के दुश्मन हैं। इनकी कोशिश रहती है कि बिहार पिछड़ा रहे। कुछ राजनीतिक ताकतें ऐसे लोगों का समर्थन करती हैं।'
यह भी पढ़ें: यूपी में कांवड़ियों के त्रिशूल, हॉकी स्टिक ले जाने पर बैन, जानें वजह
चिराग ने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने विकसित बिहार का सपना देखा था। उस सपने को हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं की सुरक्षा और बेरोजगारों को रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
'शेर का बेटा हूं, मुझे डराना नामुमकिन'
चिराग ने आगे कहा, 'जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति की वजह से बिहार पूरी तरह पिछड़ गया है। जब तक यहां की जनता जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाले नेताओं को जबाब नहीं देगी तब तक बिहार प्रगति के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ेगा। मैं हमेशा बिहार और बिहारियों की बात करता हूं। इससे कई राजनीतिक दलों के अस्तित्व पर खतरा महसूस होने लगा है। यही वजह है कि मुझे बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है लेकिन मैं उन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।'
चिराग पासवान ने बम से उड़ाने की धमकी को लेकर कहा- 'मैं शेर का बेटा हूं, मुझे डराना नामुमकिन है।'