logo

ट्रेंडिंग:

8वीं की छात्रा से साथी ने की छेड़छाड़, मां ने स्कूल पर लगाया यह आरोप

बंगाल के जलपाईगुड़ी में 8वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसका आरोप उसके साथ ही पढ़ने वाले एक छात्र पर लगा है। आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है।

school

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 8वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र पर अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के दो हफ्ते बाद आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। 


वहीं, पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने और आपसी समझौते से सुलझाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि 23 जून को हुई इस घटना के बाद से उनकी बेटी ट्रॉमा में है। मां का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें धमकाया और शिकायत करने पर चुप रहने को कहा। 

 

यह भी पढ़ें-- हरियाणा के मंत्री की कोठी में महिला से छेड़छाड़, हुआ जबरदस्त हंगामा

स्कूल ने मामला सुलझाने को कहा

मां ने दावा किया है कि पहले उन्होंने इसे लेकर ईमेल किया था लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो वे स्कूल गईं, जहां मैनेजमेंट ने उन पर मामला 'सुलझाने' को कहा। मां का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट ने शिकायत करने पर उनकी बेटी को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी थी।


उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैंने स्कूल मैनेजमेंट को ईमेल के जरिए पूरी घटना की जानकारी दी लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। जब मैं स्कूल प्रशासन को इस मामले की जानकारी देने गई तो उन्होंने मुझे मामले को सुलझाने के लिए कहा।'

 

यह भी पढ़ें-- 16 साल के लड़के से जबरन संबंध बनाती थी टीचर, खुलासे के बाद हुई अरेस्ट

आरोपी छात्र हिरासत में

मामला सामने आने के बाद आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता की मां ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) से इसकी शिकायत की थी। 


शिकायत मिलने के बाद CWC ने पुलिस को मामले की जांच करने और तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। CWC के अध्यक्ष मन्ना मुखर्जी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर स्कूल को भी लेटर लिखा गया है।


जलपाईगुड़ी के एसपी उमेश गणपत ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि छात्र को हिरासत में लेकर सेफ होम भेज दिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस थाने को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है।

Related Topic:#West bengal news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap