logo

ट्रेंडिंग:

'मेरे दिल को ठेस पहुंची है', खड़गे ने वाई पूरन की पत्नी को लिखा खत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरन कुमार की पत्नी को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें इस घटना से ठेस पहुंची है।

Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे। Photo Credit- PTI

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत पर दुख जताते हुए उनकी पत्नी अमनीत कुमार को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर परिवार को ढांढस बंधाया है। साथ ही इस घटना की निंदा की है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने यह चिट्ठी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की है।

 

खड़ने ने कहा कि यह पत्र लिखते समय मैं मन से बहुत आहत महसूस करते हुए नि:शब्द हूं। उन्होंने पूरन की पत्नी अमनीत कुमार से कहा, 'आपके पति और हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने सामाजिक पूर्वाग्रहों और विसंगतियों से जूझते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की जानकारी से मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची है।'

 

यह भी पढ़ें: 'रात में बच्चियों को..,' दुर्गापुर रेप केस पर बोलीं ममता बनर्जी

चिट्ठी में क्या कहा?

उन्होंने आगे लिखा, 'अपने जीवन के लंबे अनुभव में मैंने बहुत सी घटनाओं को करीब से देखा है, पर पक्षपात और विभेदनकारी सोच के चलते घटित हुई इस दुखद घटना ने मुझे और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सभी साथियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है।'

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष में कहा, 'जब हम चांद पर झंडा गाड़ कर गौरवान्वित हो रहे हैं, तो संविधान ने जिन लोगों पर जनता के दुख तकलीफ और पीड़ा से मुक्ति दिलाने का दायित्व सौंपा है, उनको भी हम सशक्त नहीं कर सके हैं, यह शर्मनाक है। शोक की इस घड़ी में हम सभी लोग आपके साथ हैं। उन्होंने जो सवाल उठाए हैं, वे एक निर्णायक मुकाम तक पहुंचेगे। आपको भी बहुत धैर्य और साहस रखने की जरूरत है।'

 

यह भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, तैनात होंगे कितने जवान?

कैडल मार्च निकालेगी कांग्रेस

वहीं, पंजाब कांग्रेस ने वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में रविवार को हरियाणा की नायब सैनी सरकार की आलोचना की और अधिकारी के परिवार के लिए न्याय की मांग की। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि अगर पूरन कुमार जैसे आईपीएस अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं, तो कोई और भी सुरक्षित नहीं है। राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस पूरन कुमार के परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर सोमवार को पंजाब के जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकालेगी।

 

बता दें कि वाई पूरण कुमार 2001 बैच के अधिकारी थे उन्होंने मंगलवार को यहां सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। कुमार ने अपने पीछे एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap