logo

ट्रेंडिंग:

'रात में बच्चियों को..,' दुर्गापुर रेप केस पर बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में सीएम ममता ने कहा है कि किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।

mamata banerjee

ममता बनर्जी। Photo Credit- PTI

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ ‘सामूहिक बलात्कार’ करने का मामला सामने आया है। इसके आरोप में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान अभी उजागर नहीं की है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और हम आगे की जानकारी बाद में देंगे।

 

इस बीच सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता के पिता का बयान सामने आया है। पीड़ित पिता ने कहा, 'बेटी चलने में असमर्थ है और बिस्तर पर पड़ी हुई है। मुख्यमंत्री, डीजी, एसपी और कलेक्टर सभी हमारी बहुत मदद कर रहे हैं और नियमित रूप से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे हमें मेरी बेटी को यहां से ओडिशा ले जाने दें, एक सुरक्षित स्थान पर, क्योंकि यहां उसकी जान को खतरे में है। हमने उनसे अनुरोध किया है कि वे हमें उसे ले जाने दें।'

 

 

यह भी पढ़ें: IPS वाई. पूरन कुमार केस में नया मोड़, FIR में दर्ज हुई गंभीर धाराएं

'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'लड़कियों को रात में बाहर (कॉलेज) जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्हें अपनी सुरक्षा भी करनी होगी। यह एक जंगली क्षेत्र है। पुलिस सभी लोगों की तलाशी ले रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जो भी दोषी होगा उसे सख्त सजा दी जाएगी। तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। जब ऐसा दूसरे राज्यों में होता है, तो यह भी निंदनीय है। ऐसी घटनाएं मणिपुर, यूपी, बिहार, ओडिशा में हुई हैं; हमें भी लगता है कि सरकार को वहां कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हमारे राज्य में, हमने 1-2 महीने के भीतर लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, और निचली अदालत ने आरोपियों को फांसी देने का आदेश दिया।'

 

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। प्राइवेट कॉलेजों को अपने कैंपस के अंदर और आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: जैन मंदिर से 40 लाख का कलश चोरी, पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा

कैसे हुई थी घटना?

बता दें कि यह मामला शनिवार का है, जिसमें ओडिशा की रहने वाली एक मेडिकल छात्रा के साथ दुर्गापुर में अज्ञात लोगों ने बलात्कार किया। यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर उस समय हुई जब द्वितीय वर्ष की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ रात का भोजन करने के लिए बाहर गई थी।

ओडिशा के सीएम ने ममता से बात की

पीड़िता का अस्पताल में इलाज हो रहा है और उसने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। इस घटना के बाद सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

पीड़ित पिता से बात की

माझी ने मेडिकल छात्रा के पिता से फोन पर बात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। माझी ने दुर्गापुर में मौजूद पीड़िता के पिता से शनिवार रात बात की। सीएम माझी ने कहा, 'आपकी बेटी के बारे में जानकर मुझे बेहद दुख हुआ। मैं उस पिता की मानसिक स्थिति को समझ सकता हूं जिसकी बेटी से सामूहिक बलात्कार हुआ हो। इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह आपके साथ है'

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस समय इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि पीड़िता शीघ्र स्वस्थ हो जाए और सामान्य जीवन जीने की स्थिति में आ सके। माझी ने पीड़िता के पिता से कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के एक वरिष्ठ अधिकारी पश्चिम बंगाल सरकार के संपर्क में हैं और सभी आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap