देश की राजधानी दिल्ली में जैन मंदिर में चोरी का एक मामला सामने आया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में स्थित जैन मंदिर से लगभग 40 लाख के कलश को चोरी कर लिया गया। चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। यह घटना शुक्रवार रात में हुई थी। शनिवार सुबह जब मंदिर को खोला गया तो चोरी का पता चला। सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को कलश चोरी होने की खबर मिली, मंदिर के बाहर भीड़ जुट गई। मौके पर ही पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस अधिकारी मंदिर कमेटी को ही थाने बुलाने लगे। पुलिस की इस मांग पर लोग नाराज हो गए और विरोध करने लगे। इसके बाद खुद सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात शुक्रवार रात को हुई। पुलिस ने बताया कि वारदात उस समय हुई जब लोग करवाचौथ में व्यस्त थे।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक, BJP पर क्यों भड़के?
लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया विरोध
जब मंदिर कमेटी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस उन्हें ही थाने बुलाने लगी। पहले ही चोरी से नाराज जैन समाज के लोगों का गुस्सा फुट गया। इसके विरोध में जैन समाज के लोगों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। स्थानीय लोगों के अनुसार, जैन मंदिर से बीती शुक्रवार रात चोरों ने करीब 40-50 लाख रुपये कीमत का शिखर कलश चोरी कर लिया गया है। घटना थाना ज्योति नगर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोर शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे से लेकर शनिवार सुबह 4 बजे तक मंदिर की छत पर रहे और बड़ी ही चालाकी से शिखर कलश उतार कर ले गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
स्थानीय लोगों ने कहा कि पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोर को मंदिर की छत पर चढ़ते और शिखर के पास पहुंचते देखा जा सकता है। देर रात करीब पौने 12 बजे मंदिर के बाहर एक व्यक्ति खड़ा था। कुछ मिनट वह मंदिर के बाहर बैठा रहा। इसके बाद आरोपी बिजली के तारों के जरिये मंदिर की छत पर पहुंच गया। आरोपी छत से शिखर पर पहुंचा और कलश चोरी करके ले गया। सुबह जब मंदिर का माली पहुंचा तो शिखर कलश गायब मिला। इसके बाद पुलिस को घटना सूचना दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को चोर की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पूरन कुमार सुसाइड केस में SIT गठित, चंडीगढ़ SSP सहित 6 अधिकारी शामिल
पुलिस से नाराज लोग
इस घटना के बाद से लोगों में पुलिस प्रशासन से नाराजगी है। मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि यह घटना ज्योति नगर थाने से कुछ ही दूरी पर हुई है। लोगों को कहना है कि जब पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर चोर चोरी कर सकते हैं तो दूर के हिस्सों में तो चोर बेखोफ घूम रहे होंगे। मंदिर कमेटी ने पुलिस से इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने और सभी मंदिरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी है। अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो श्रद्धालुओं का विश्वास और सुरक्षा दोनों खतरे में पड़ सकता है। इस मामले पर जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मंदिर मैनेजेममेंट ने बताया कि चोरी के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी।