logo

ट्रेंडिंग:

अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक, BJP पर क्यों भड़के?

शुक्रवार की शाम को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया, जिससे सियासी घमासान मच गया।

Akhilesh Yadav Facebook account

अखिलेश यादव। Photo Credit- PTI

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार की शाम ब्लॉक कर दिया गया, जिससे सियासी हलकों में हलचल मच गई। सपा ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई यूपी सरकार और केंद्र सरकार की साजिश है, जबकि सरकार ने साफ किया है कि यह कार्रवाई फेसबुक ने की है। इसमें सरकार का कोई दखन नहीं है।

 

सपा के लोकसभा सांसद राजीव राय ने इस कदम को निंदनीय बताते हुए कहा है कि फेसबुक का यह कदम भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर ये देश की सत्ता पक्ष के इसारे पर हुआ है तो ये कायरता की निशानी हैं और समाजवादियों की आवाज़ दबाने की कोशिश करना भूल है

 

 

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने उतारे तीन राज्यसभा उम्मीदवार, किसपर लगाया दांव?

सपा ने बताया 'अघोषित इमरजेंसी'

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने एक्स पर एक पोस्ट करके कहा, 'देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव के फेसबुक खाते को निलंबित करना लोकतंत्र पर हमला है'

 

चांद ने लिखा, 'बीजेपी की सरकार ने देश मे अघोषित आपातकाल लगा रखा है, जहां विरोध मे उठने वाली हर आवाज़ को भाजपा दबा देना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी बीजेपी की जन विरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी'

 

यह भी पढ़ें: मुआवजे से नहीं रुकी किसानों की आत्महत्या, मराठवाड़ा की तकलीफ क्या है?

पेज पर 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

वहीं, सूत्रों के अनुसार, 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट को शुक्रवार शाम लगभग छह बजे ब्लॉक कर दिया गया। सपा प्रमुख इस पेज का इस्तेमाल नियमित रूप से अपने विचार साझा करने, सरकार की कमियों को उजागर करने और समर्थकों से जुड़ने के लिए करते थे।

 

बताया जा रहा है कि फेसबुक ने यह कदम एक 'हिंसक और अश्लील पोस्ट' को लेकर उठाया है। फेसबुक की यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म की अपनी नीतियों के तहत की गई है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap