logo

ट्रेंडिंग:

उमर अब्दुल्ला ने उतारे तीन राज्यसभा उम्मीदवार, किसपर लगाया दांव?

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपनी पार्टी से तीन राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। चौथे प्रत्याशी के लिए पार्टी कांग्रेस से बात कर रही है।

National conference Rajya Sabha Candidates

उमर अब्दुल्ला। Photo Credit- PTI

जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने कहा कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा कि चौथी सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कल या परसों की जाएगी।

 

श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा, 'पार्टी ने एक सीट के लिए अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है।'

 

यह भी पढ़ें: प्रवासी वोटरों को वोटिंग तक रोकने की तैयारी में जुटे हैं राजनीतिक दल

चुनाव हार गए थे मोहम्मद रमजान

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वरिष्ठ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता मोहम्मद रमजान पिछले साल विधानसभा चुनाव में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन से हार गए थे। वहीं, व्यवसायी से नेता बने शम्मी ओबेरॉय पार्टी के कोषाध्यक्ष और सिख चेहरा हैं, जबकि पूर्व मंत्री और किश्तवाड़ से विधायक रह चुके सज्जाद किचलू पिछले साल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शगुन परिहार से हार गए थे।

 

 

यह भी पढ़ें: पूरन कुमार सुसाइड केस में SIT गठित, चंडीगढ़ SSP सहित 6 अधिकारी शामिल

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटें

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटें हैं। अली मोहम्मद सागर ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की कोर कमेटी की बैठक के बाद नामों को अंतिम रूप दिया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी ने 11 नवंबर को होने वाले बडगाम विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है, सागर के साथ मौजूद नेकां नेता नासिर असलम वानी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला करना प्राथमिकता है, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है।

 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा, 'बडगाम उपचुनाव लिए बैठकें और चर्चाएं होंगी।' बडगाम सीट पर उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी है, क्योंकि सीएम उमर ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत मिलने के बाद यह सीट छोड़ दी थी और गांदरबल सीट अपने पास बरकरार रखी थी।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap