दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई, जिसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस बचाव दल कर्मचारियों के साथ मिलकर घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही है। घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पहाड़गंज में कृष्णा होटल के पास आरा कंसा रोड पर एक निर्माणाधीन बेसमेंट की साइड की दीवार ढह गई।
चार दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में तीन लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बचा लिया गया, लेकिन बाद में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। यह घटना उस दिन हुई, जब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जैसे पड़ोसी शहरों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली, पिछले दिन भी इसी तरह का मौसम रहा था।
यह भी पढ़ें: 'शू रैक' घर से बाहर रखने के लिए शख्स ने भरा 24,000 का जुर्माना
चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची
बिल्डिंग ढहने की जानकारी मिलते ही चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में मलबे में तीन लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बाद में बचा लिया गया। इसके बाद तीनों को तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन पहुंचे। उन्होंने कहा, 'शाम करीब 5:30 बजे मुझे पता चला कि एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और एक घायल है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। इमारत क्यों गिरी, यह जांच का विषय है। मैंने डीएम से कहा है कि जो लोग मारे गए हैं उनके परिवारों को मुआवजा दिया जाए। अब इमारत में कोई फंसा नहीं है।'
दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश का कहर
दरअसल, शनिवार की शाम को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में में तेज धूल भरी आंधी चली। आंधी के बाद बारिश भी हुई। नोएडा में पेड़ और ट्रैफिक लाइट के पोल उखड़कर कारों पर गिर गए। अशोक नगर स्टेशन पर रैपिड रेल मेट्रो शेड को भी आंधी के कारण नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़ें: MCD में बनेगा तीसरा मोर्चा, दिल्ली में हुआ एक और पार्टी का जन्म
बारिश और तेज हवाओं के बीच नोएडा के डीएम चौक पर एक ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर गया जिसके नीचे एक कार दब गई। जबकि दिल्ली के कनॉट प्लेस में तूफान की वजह से पीवीआर प्लाजा-सीपी के पास एक पेड़ उखड़कर गाड़ियों पर गिर गया। बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की थी।