उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इसमें एक रसोइया थूकने के बाद तंदूरी रोटी सेंक रहा है। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मामला मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक ग्राहकों ने थूकते हुए रोटी बनाने वाले रसोइये का वीडियो बनाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो के आधार पर मामले की जांच की गई तो पता चला कि मामला वर्धमान पुरम पुलिस चौकी के पास स्थित एक ढाबे का है। 8 जनवरी की शाम पुलिस ने आरोपी रसोइये को दबोच लिया। उसकी पहचान जावेद अंसारी के तौर पर हुई है। वह मुरादनगर का रहने वाला है। कुछ समय पहले लोनी भी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भी एक शख्स थूकने के बाद रोटियां सेंक रहा था। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सिरमौर में भयानक हादसा, 60 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 8 की मौत
पुलिस ने क्या बताया?
कवि नगर के एसीपी सूर्यबली मौर्य का कहना, '8 जनवरी को मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन के वर्धमानपुरम चौकी के सामने एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक दुकान का कर्मचारी कथित तौर पर रोटी बनाते समय थूकता दिख रहा है। वीडियो की जांच करने के बाद आरोप पहली नजर में सच लगे।' अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कार से मारी टक्कर, तलवार लेकर पीछा किया, अमृतसर में कारोबारी से लूटा सोना
मालिक की भूमिका की भी हो रही जांच
कविनगर के एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 'चिकन पॉइंट' ढाबे का मालिक वसीम नामक व्यक्ति है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह घटना के वक्त ढाबे पर मौजूद था या नहीं। इसके अलावा ढाबे के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है। मामले की रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है, ताकि ढाबे के मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।