हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एक भयानक सड़क हादसे हुआ जिसमें कम से कम आठ लोगों की जान चली जाने की खबर सामने आ रही है। इस भयानक बस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। एक प्राइवेट बस हरिपुरधार मार्केट के पास सड़के से फिसलकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, यह प्राइवेट बस शिमला से कुपवी के लिए जा रही थी। यह बस उस समय सड़क से फिसल गई जब यह हरिपुरधार मार्केट में पहुंचने वाली थी। जिस समय यह बस खाई में गिरी उस समय बस खचाखच भरी हुई थी। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बस के खाई में गिरते ही हाहाकार मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतकों और घायलों को बस से निकाला।
यह भी पढ़ें- पुरी जगन्नाथ मंदिर में 500 रुपये पार्किंग शुल्क, फैसले पर बढ़ा विरोध
8 लोगों की मौत
इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि स्थानीय प्रशासन ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा 5 लोग घायल भी हुए हैं। रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने भी आधिकारिक तौर पर 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
गंभीर स्थिति में घायल
इस हादसे में जो 5 लोग घायल हुए हैं, उन में से कई को गंभीर स्थिति में बताया जा रहा है। सभी घायल यात्रियों को हरिपुरधार अस्पताल ले जाया गया है। जहां उन्हें इमरजेंसी मेडिकल केयर दी जा रही हैं। अभी तक इनकी हेल्थ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हालांकि, घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और हादसे में पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। पीएम ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये और सभी घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।