मुंबई से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपनी ही मां की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला अपनी मां से इसलिए नाराज थी, क्योंकि उसकी छोटी बहन को ज्यादा प्यार मिलता था।
ये दर्दनाक घटना मुंबई के कुर्ला इलाके से सामने आई है। मां की हत्या करने के इल्जाम में पुलिस ने 41 साल की बेटी को हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि मामला कुर्ला पूर्व के कुरैशी नगर इलाके का है। रेशमा ने अपनी ही 71 साल की मां सबीरा बानो शेख की चाकू मारकर हत्या कर दी। रेशमा ने चाकू से अपनी मां के पेट, छाती, गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर बार-बार हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
हत्या की वजह क्या
पुलिस ने बताया कि रेशमा अपनी बड़ी बहन से जलती थी। उसे लगता था कि उसकी मां बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है। इसी को लेकर अक्सर रेशमा और उसकी मां के बीच अनबन होती रहती थी। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद रेशमा ने चाकू घोपकर मां को मौत के घाट के उतार दिया।
हत्या के बाद खुद थाने पहुंची रेशमा
अपनी मां की हत्या करने के रेशमा ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में रेशमा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।