दिल्ली पुलिस ने 48 साल के एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। इस पर एक छात्रा के सामने ही चलती कार में मास्टरबेट करने का आरोप लगा है। छात्रा की शिकायत पर आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने उसकी कैब को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कैब ड्राइवर का नाम लोम शंकर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। लोम शंकर पर कथित तौर पर छात्रा के सामने ही मास्टरबेट करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब महिला यात्री के सामने कैब ड्राइवर के मास्टरबेट करने का मामला सामने आया हो। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। सितंबर 2022 में दिल्ली में ही एक कैब ड्राइवर पर ब्रिटिश महिला यात्री के सामने मास्टरबेट करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें-- 'जहर दे दो', मर्डर केस में जेल में बंद कन्नड़ ऐक्टर दर्शन की अपील
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कैब ड्राइवर लोम शंकर को महिला यात्री के सामने चलती कार में कथित तौर पर मास्टरबेट करने पर गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता बेंगलुरु की रहने वाली है और दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर ने कथित तौर पर उसे पहले फ्रंट सीट पर बैठने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया।
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ड्राइवर को पता चला कि वह साउथ इंडिया से है तो उसने कथित तौर पर अश्लील कमेंट करने शुरू कर दिए। उसने उसे छूने की भी कोशिश की और आखिरकार चलती कार में मास्टरबेट करने लगा।
यह भी पढ़ें-- मैडम मोबाइल चलाती थीं, सर के फ्रिज में मिली शराब, सब हो गए सस्पेंड
पुलिस ने कैब जब्त की
पीड़िता ने उससे गाड़ी रोकने को कहा था लेकिन नॉर्थ कैंपस पहुंचने तक उसने गाड़ी नहीं रोकी। कैब रूकने के बाद छात्रा वहां से भागी और बाद में उसने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मौरिस नगर की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कैब को जब्त कर लिया है। कैब को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।