logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, नहीं मानी तो फसेंगे

पुलिस ने कहा कि हैदरपुर अंडरपास का निर्माण और उसकी मरम्मत का काम चल रहा है। इसकी वजह से मुकुंदपुर से हैदरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रभावित है।

Delhi Traffic police

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस। Photo Credit (@dtptraffic)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी में लोगों से वैकल्पिक रूट को अपनाने की सलाह दी है। दरअसल, हैदरपुर अंडरपास और सड़क बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा है। इस वजह से मुकरबा चौक से रोहिणी की तरफ जाने वाले रूट पर भारी ट्रैफिक है। यहां रोजाना जाम जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग खासे परेशान हैं।

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसी को लेकर एडवायजरी जारी की है। पुलिस ने कहा कि हैदरपुर अंडरपास के निर्माण के मद्देनजर सड़क की मरम्मत के कारण मुकुंदपुर से हैदरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रभावित है।

 

यह भी पढ़ें: म्यांमार में फिर आया भूकंप! रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता

 

ऐसे में पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए इन मार्गों से बचने के लिए कहा है और आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। आप जाम से बचने के लिए इन रास्तों को अपना सकते हैं...

  • वजीराबाद से रोहिणी/पीरागढ़ी की ओर जाने के लिए इनर रिंग रोड का उपयोग करें।
  • रोहिणी की ओर जाने के लिए नरेला/संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, विक्रम बत्रा फ्लाईओवर की ओर लूप का उपयोग करें।

वाहन चालकों को खास निर्देश

 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने इसमें लोगों को ट्रैफिक से जुड़े सभी डायरेक्‍शन और संकेतों का पालन करने, प्रभावित क्षेत्र के पास स्पीड कम करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचने और आगे भीड़भाड़ को रोकने के लिए लेन अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी है। 

Related Topic:#Delhi police

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap