राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं। एक मामले में 24 वर्षीय महिला के साथ चार लोगों ने मिलकर कथित रूप से गैंगरेप किया है, जबकि दूसरे में 32 वर्षीय महिला को नौकरी का झांसा देकर कथित रूप से रेप किया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है।
पुलिस के अनुसार, एक मामला उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस का है, जहां 24 वर्षीय महिला को पार्टी में नशीला पदार्थ पिलाकर चार लोगों ने कथित रूप से उसका गैंगरेप किया है। वहीं, दूसरा मामला पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके से जुड़ा हुआ है, जहां 32 वर्षीय महिला को नौकरी का वादा करके कथित रूप से बलात्कार किया गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः 'आवारा कुत्तों को पकड़ो और रिकॉर्ड रखो,' SC का दिल्ली सरकार को निर्देश
सिविल लाइंस गैंगरेप
पुलिस ने बताया कि पीड़िता गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, रविवार को उसके एक पुरुष मित्र ने उसे फोन करके पार्टी के लिए बुलाया था। आरोपी के बुलाने पर पीड़िता अंडर हिल रोड के पास स्थित एक घर में गई थी, जहां उसका मित्र, एक अन्य परिचित और दो अनजान पुरुष मौजूद थे। सभी ने देर रात तक पार्टी की। इस दौरान पीड़िता का आरोप है कि उसके ड्रिंक में धोखे से नशीला पदार्थ मिला दिया गया था, जिसके बाद वह बेहोशी की हालत में आ गई थी।
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उसके बाद आरोपियों ने उसे बाथरूम में ले जाकर उसके साथ कथित रूप से गैंगरेप किया और पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। बाद में आरोपियों ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि शिकायत करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। पीड़िता के मुताबिक, उसके बाद आरोपियों ने रात में उसे घर के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए। बाद में पीड़िता ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई। पुलिस ने घर पर छापेमारी की लेकिन मौके पर आरोपी नहीं मिले।
यह भी पढ़ें: रेबीज से हर 100 में 36 मौत भारत में; आवारा कुत्तों का संकट कितना बड़ा?
मुंडका में नौकरी का झांसा देकर बलात्कार
दूसरी घटना पश्चिम दिल्ली के मुंडका इलाके की है, जहां 32 वर्षीय महिला को नौकरी और रहने की जगह देने का वादा करके एक व्यक्ति ने महिला का कथित रूप से बलात्कार किया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पहले वह बेंगलुरु में पति और बच्चों के साथ रहती थी लेकिन घरेलू हिंसा से परेशान होकर वह दिल्ली आ गई। ट्रेन में उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे किराए का घर और नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। महिला का आरोप है कि रविवार रात आरोपी उसके किराए के घर पर आया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है।