दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) का चुनाव आज यानी 18 सितंबर को होने जा रहा है। इन चुनावों मे दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2.75 लाख छात्र मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। कल यानी 19 सितंबर को मतगणना होगी और दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपना नया छात्रसंघ मिल जाएगा। इन चुनावों के लिए वोटिंग दो पालियों में होगी। सुबह की शिफ्ट वाले कॉलेजों में सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इवनिंग शिफ्ट वाले कॉलेजों में दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक मतदान होगा।
वोटिंग से पहले ही दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छात्रसंघ का चुनाव एक साल के लिए होता है। पिछले साल NSUI के रौनक खत्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे। इस साल भी NSUI, ABVP, लेफ्ट और स्वतंत्र कैंडिडेट छात्र संघ चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- ग्राउंड रिपोर्ट: रास्ता बदल देती हैं लड़कियां, डराता है DUSU का चुनाव
अध्यक्ष पद के लिए लड़ाई
- आर्यन मान (ABVP)
- जोसलिन नंदिता चौधरी (NSUI)
- अंजलि (SFI-ISA लेफ्ट)
यह तीन उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार, इस साल मुख्य लड़ाई NSUI और ABVP के उम्मीदवारों के बीच है। वहीं NSUI की बागी उम्मीदवार ने NSUI की चिंता को बढ़ा दिया है। इन चुनावों कई कलाकार और बड़े नेता भी चुनाव प्रचार करने आए थे।
कल होगी मतगणना
आज सभी छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कुल 52 पोलिंग सेंटर्स पर 2.75 लाख छात्र वोटिंग करेंगे। मतगणना खत्म होने के बाद मतपेटियां स्ट्रांग रूम में आज दोपहर बाद पहुंचा दी जाएंगे। कल शुक्रवार 19 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोटों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें-- '1 करोड़ इन्वेस्टमेंट है...', DUSU चुनाव में सिर्फ पैसा ही चलता है?
इन मुद्दों पर होगा चुनाव
- फीस बढ़ोतरी का विरोध और बुनियादी सुविधाओं का विकास
- नए हॉस्टल बनाना और पुराने बने हॉस्टलों में सुविधाएं बढ़ाना
- परीक्षाओं में होने वाली अनियमितताओं को खत्म करना
- छात्राओं के लिए सुरक्षित वातावरण, NCC, NSS की सुविधा
- मेट्रो पास बनवाना