logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में अभी और सताएगी गर्मी, पारा 45 डिग्री तक पहुंचने के आसार

दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में गर्मी अभी और बढ़ेगी और पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

delhi weather

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कुछ दिन की बारिश से मिली राहत के बाद दिल्ली में अब एक बार फिर गर्मी का सितम शुरू हो गया है। दिल्ली में कुछ दिन से गर्मी बढ़ रही है और मौसम विभाग ने अभी और गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई है।


मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सोमवार सुबह तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले तीन दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। अनुमान है कि अगले तीन दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 

 

यह भी पढ़ें-- भीषण गर्मी कैसे बन सकती है जानलेवा? एक्सपर्ट से समझिए

दिल्ली के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। साथ ही दिल्ली में कम से कम चार दिनों तक गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है। दिन के दौरान तेज सतही हवाएं चलने की भी संभावना है, हालांकि इससे गर्मी से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है।


IMD ने बताया कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह जून में अब तक दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान है।

 

यह भी पढ़ें-- मौसम का अंदाजा लगाने वाला ऐसा सिस्टम जो सिर्फ भारत ने बनाया

दिल्ली की हवा अब भी 'खराब'

दिल्ली में एक और गर्मी बढ़ रही है तो दूसरी ओर वायु प्रदूषण से भी हालात खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 219 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।


AQI को 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap