logo

ट्रेंडिंग:

धौला कुआं BMW एक्सीडेंट केस में आरोपी गगनप्रीत कौर को मिली जमानत

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 सितंबर को धौला कुआं में हुई बीएमडब्ल्यू दुर्घटना की आरोपी गगनप्रीत कौर को जमानत दे दी है।

Dhaula Kuan BMW accident case

मृतक अधिकारी नवजोत सिंह। Photo Credit: Social Media

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 सितंबर को धौला कुआं में हुई बीएमडब्ल्यू दुर्घटना की आरोपी गगनप्रीत कौर को जमानत दे दी हैकोर्ट ने गगनप्रीत को एक लाख रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर जमानत दी हैसुनवाई के दौरान कोर्ट ने गगनप्रीत कौर को अपना पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है

 

बता दें कि इसी महीने 14 सितंबर को रिंग रोड पर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक बीएमडब्ल्यू कार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय में डिप्टी सिक्रेट्री को कुचल दिया थाअधिकारी एक बाइक पर सवार थे, जिसे तेज रफ्तार BMW ने टक्कर मार दी थीअधिकारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया थाअधिकारी का नाम 52 साल के नवजोत सिंह नाम था

 

यह भी पढ़ें: आई लव मोहम्मद पर रार, तौकीर रजा गिरफ्तार, यूपी में बवाल की पूरी कहानी

 

 

इस हादसे में अधिकारी की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं जबकि 2 अन्य घायल हुए थे

BMW से मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया था कि BMW एक महिला चला रही थी और उसी की कार ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दीपुलिस का कहना है कि नवजोत सिंह मोटरसाइकिल चला रहे थे और उनकी पत्नी पीछे बैठी थींकार चला रही महिला और उसके साथ मौजूद उसके पति ने नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया

 

यह भी पढ़ें: मुंगेर में बवाल, दो पक्षों जमकर हुई फायरिंग; जमीन का विवाद

अधिकारी ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गयाअस्पताल पहुंचने से पहले अधिकारी ने दम तोड़ दियापुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू चलाने वाली महिला और उसके पति भी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था

 

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap