logo

ट्रेंडिंग:

पिन और चाकू से रेलवे स्टेशन पर करवाई डिलीवरी, मां-बच्चा दोनों सुरक्षित

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आर्मी डॉक्टर ने इंमरजेंसी के दौरान एक महिला का प्रसव करवाया।

Jhansi pregnant woman

महिला का प्रसव करवाते डॉक्टर रोहित बचवाला। Photo Credit (@ANI)

दो दिन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आर्मी डॉक्टर ने इंमरजेंसी के दौरान एक महिला का प्रसव करवाया। मामला उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन का है। दरअसल, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान प्रसव पीड़ा होने के बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर एक महिला उतर गई। वह प्रसव की पीड़ा से पीड़ित थी। जैसे ही महिला प्लेटफॉर्म के ऊपर सीढ़ियों पर आई उसका दर्द बढ़ गया और वह यहीं बैठ गई।

 

महिला जैसे ही प्लेटफॉर्म पर बैठी, तभी वहां से गुजर रहे सेना के एक युवा डॉक्टर ने महिला का प्लेटफार्म पर ही प्रसव कराया। आनन-फानन में हुए इस प्रसव प्रक्रिया में 'हेयर क्लिप' और 'पॉकेट नाइफ' जैसे औजारों का इस्तेमाल किया गया और महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।

 

यह भी पढ़ें: पूर्व कमांडो का राज पर निशाना, पूछा- 26/11 के समय MNS योद्धा कहां थे?

रेलवे का सामने आया बयान

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार को पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस से पनवेल से बाराबंकी जा रही एक गर्भवती महिला को दोपहर में तेज प्रसव पीड़ा शुरू होने पर झांसी स्टेशन पर उतारा गया। उन्होंने बताया कि गंभीर स्थिति को देखते हुए एक महिला टिकट चेकिंग कर्मी और मौके पर मौजूद सेना चिकित्सा कोर के 31 साल के अधिकारी डॉक्टर रोहित बचवाला ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्टेशन पर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

 

डॉक्टर बचवाला ने बताई पूरी बात

डॉक्टर बचवाला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'शनिवार दोपहर मैं हैदराबाद जाने के लिए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था तभी मैंने देखा कि एक महिला रेल कर्मचारी लिफ्ट के पास एक गर्भवती महिला को व्हीलचेयर पर ले जा रही है। दर्द से कराहती वह महिला अचानक गिरने लगी। यह देख मैंने तुरंत जाकर उसे संभाला और उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए और मां-बच्चे की जान सुरक्षित रखने के लिए रेलवे कर्मियों की मदद से तुरंत प्रसव कराने का फैसला लिया और प्लेटफॉर्म पर ही अपने पास मौजूद उपकरणों की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।'

 

यह भी पढ़ें: मंदिरों में लगाए पोस्टर; जींस-टॉप, स्कर्ट पहनें तो बाहर से करें दर्शन

 

उन्होंने बताया, 'प्रसव के दौरान गर्भनाल को जकड़ने के लिये महिलाओं के बालों में प्रयोग होने वाली हेयर पिन की भी मदद ली। बच्चे की स्थिति स्थिर होने के बाद मैंने एक ‘पॉकेट नाइफ’ से गर्भनाल काटकर मां और बच्चे को अलग किया। मां और बच्चे की हालत नाजुक थी और ऐसे में हर पल मायने रखता है।'

महिला को अस्पताल ले जाया गया

डॉक्टर रोहित बचवाला का कहना है कि स्थिति को संभालने के लिये बहुत कम समय था, इसलिए उन्होंने प्लेटफॉर्म पर ही अस्थायी प्रसव क्षेत्र बनाया और उपलब्ध सामग्रियों की मदद से बुनियादी स्वच्छता सुनिश्चित की। प्रसव के बाद, मां और बच्चे दोनों को एम्बुलेंस द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। 

 

न्यूनतम संसाधनों का इस्तेमाल करके सेना के एक युवा डॉक्टर द्वारा आनन-फानन में सुरक्षित तरीके से की गई इस प्रक्रिया को देखकर आसपास खड़े लोग दंग रह गए। यह भी एक संयोग रहा कि जटिल चिकित्सकीय प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद मेजर बचवाला समय पर हैदराबाद के लिए अपनी ट्रेन पर सवार भी हो गए।

Related Topic:#Indian railways

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap