logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब के मोहाली में मोमोज फैक्ट्री से बरामद हुआ कुत्ते का सिर

पंजाब के महोली में नगर निगम की मेडिकल टीम ने तमाम दुकानों में छापेमारी की है, छापेमारी के दौरान कई किलो सड़े मांस और जानवरों के अंग बरामद किए गए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Representational picture

सांकेतिक तस्वीर Photo credit: Freepik

फास्टफूड को लेकर दिन-ब-दिन विवाद सामने आते ही रहते हैं। होली के बाद एक बार फिर पंजाब के मोहाली में खाघ रसद विभाग और नगर निगम की मेडिकल टीम जांच में जुटी हुई है। हाल ही में मोहली में फूड कार्पोरेशन और नगर निगम की मेडिकल टीम ने कई किलो बदबूदार चिकन बरामद किए हैं। इस दौरान जांच टीम ने एक मोमोज फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां से कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला है। यह खबर सामने आने के बाद सनसनी मच गई है क्योंकि फास्टफूड के रूप में मोमोज काफी पसंद किया जाता है और लगभग हर चौराहे पर इसकी दुकानें मिल जाती हैं।

 

दरअसल, मोहाली में नगर निगम की मेडिकल टीम ने चिकन की दुकानों पर छापा मारकर करीब 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन जब्त किया। इन दुकानों का चालान भी काटा गया है और बरामद किए गए चिकन को नष्ट कर दिया गया है। दावा यह भी किया जा रहा है कि इस दौरान मोमोज बनाने वाली एक फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का सिर भी मिला है।

 

यह भी पढ़ें-- इजरायल को धमकी, अमेरिका से टक्कर; कितना ताकतवर है हूती?

अधिकारियों ने क्या कहा?

मोहाली के खाघ सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने बताया, 'फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है। वितरण के लिए मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते के मांस का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं। कुत्ते के सिर जैसे सड़े हुए मांस को जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मोमोज, चटनी और स्प्रिंग रोल के सैंपल को भी जांच के लिए भेज दिया गया है।' 

 

यह भी पढ़ें-- 4 हिस्से, मकसद आजाद बलूच, BLA के बनने से फैलने तक की कहानी क्या है?

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

पिछले छह महीने से स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। अब जब फैक्ट्री की वीडियो बनाकर भेजा गया तो कार्रवाई हुई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसे महज खानापूर्ति की कार्रवाई बताया था। इसके बाद सोमवार को हेल्थ और नगर निगम की टीमों ने गांव मटौर में सर्च अभियान चलाया तो फैक्ट्री के फ्रिज से कुत्ते का सिर मिला। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी फरार हो गए हैं।

 

इस फैक्ट्री का मालिक गांव में खान बेकरी के नाम से एक और दुकान भी चलाता था। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां 8-10 लोग रहते थे, जो मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने का काम करते थे।

 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द मामले की विस्तृत रिपोर्ट सबमिट करें। साथ ही ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है। मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जेना ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Topic:#State News#Health

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap