logo

ट्रेंडिंग:

पति को मारकर दफनाया और नई टाइल्स लगवा दी, पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार

मुंबई के नालासोपारा में दृश्यम फिल्म की तरह ही एक मर्डर केस सामने आया है। पत्नी ने अपने पति की हत्या कर घर में ही लाश को दफना दिया।

Crime

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Grok

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नालासोपारा से 40 साल के विजय चव्हाण की लाश मिली है। 15 दिन पहले वह लापता हो गए थे और अब उनकी लाश उनके ही घर में दफन मिली। आरोप है कि विजय की पत्नी चमन ने अपने प्रेमी मोनू के साथ मिलकर विजय की हत्या की और उसकी लाश को घर में ही दफन कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि चमन ने 12 दिन पहले गड्ढा खुदवाया और अपने पति के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि चमन, उसका सात साल का बेटा और कथित प्रेमी मोनू अभी लापता हैं।

 

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब विजय के भाई उसके घर पर पहुंचे। वह पिछले 15 दिनों से उससे बात करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन विजय से बात नहीं हो पा रही थी तो उन्होंने उसके घर जाने का फैसला किया। जब उन्होंने विजय की पत्नी चमन से विजय के बारे में पूछा तो उसने बताया कि विजय बोरीवली, कांदिवली या मलाड में काम करने गया है। इसके बाद 19 जुलाई को चमन अपने सात साल के बेटे के साथ घर से भाग गई। 

 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: चंडीगढ़ से सीधे पहुंच सकेंगे उदयपुर, रूट-टिकट, सब जानिए

कैसे मिली लाश?

जब विजय की पत्नी भी घर से लापता हो गई तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। उन्होंने घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चमन अपने बेटे के साथ घर से निकलती हुई दिखाई दी और उसने पास की एक दुकान से तीन समोसे खरीदे। इसके बाद वह घर वापस नहीं आई। विजय के परिवार वालों ने घर का दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर चले गए। परिवार वाले इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर विजय गया कहां और उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर क्यों चली गई। जब परिवार वालों ने घर की तलाशी ली तो उन्हें तीन टाइलें ऐसी दिखाई दी जिन्हें हाल ही में बदला गया था। अलग रंग की इन नई टाइलों को देखकर परिवार वालों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस को मिली लाश

जब परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत की तो पुलिस की एक टीम मौके पर ही विजय के घर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों टाइलों को हटाया और खुदाई करवाई। खुदाई में उन्हें एक प्लास्टिक बैग मिला और इस बैग में एक लाश थी। बैग को खोला गया तो इसमें एक सड़ी हुई लाश मिली। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि 12 दिन पहले ही विजय की पत्नी चमन ने अपने घर में 3.5 फीट गहरा और 6 फीट चौड़ा एक गड्डा खुदवाया था। इसके दो दिन बाद एक टाइल वाले को बुलाकर इस गड्डे के ऊपर टाइलें लगवाई गईं। 

पैसों के लिए की हत्या?

जांच में पता चला है कि विजय घर खरीदने के लिए पैसे जोड़ रहा था। कुछ महीने पहले ही उसे छह लाख रुपये मिले थे और उसके खाते में पहले से ही 2-3 लाख रुपये थे। विजय ने पहले ही अपना घर अपनी पत्नी के नाम कर दिया था। पुलिस ने बताया कि चमन ने विजय के बैंक अकाउंट से उसके फोन के जरिए पैसा निकालने की कोशिश की। वह पैसा निकलवाने के लिए कई बार ATM भी गई। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि चमन ने कितने रुपये विजय के खाते से निकलवाए हैं। 

 

यह भी पढ़ेंः देवर से था अफेयर! नींद की गोलियां दीं फिर कर दी पति की हत्या?

दृश्यम स्टाइल मर्डर

विजय की हत्या बॉलीवुड फिल्म दृश्यम में दिखाए गए मामले की तरह की गई है। कथित तौर पर विजय की हत्या उसकी पत्नी चमन ने पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी के साथ मिलकर की। बताया जा रहा है कि मोनू की मां ने एक बार उसे चमन से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था और उसका फोन भी छिन लिया था। दो दिनों तक मोनू को कॉलेज भी नहीं जाने दिया गया था लेकिन बाद में उसका फोन उसे लौटा दिया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश जारी है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap