logo

ट्रेंडिंग:

पटना में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, भाषण के दौरान मंच से टकराया ड्रोन

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को एक रैली के दौरान घायल होने से बच गए।

Tejashwi Yadav drone

Photo Credit- Social Media

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को एक रैली के दौरान घायल होने से बच गए। रविवार को तेजस्वी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक से उनके पोडियम के सामने एक ड्रोन उड़ते हुए आया और टकरा गया। ड्रोन तेजस्वी के पोडियम से टकराने के बाद मंच पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

 

तेजस्वी के भाषण के दौरान ड्रोन मंच से टकरा गया लेकिन उन्होंने फुरती दिखाते हुए झुक कर खुद को बचा लिया। वह गांधी मैदान में 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' रैली को संबोधित कर रहे थे। पटना की एसपी दीक्षा ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: साड़ी पहनते ही उड़ गया रंग! कोर्ट ने दिया रु36,500 भुगतान करने का आदेश

जांच कर रही है पुलिस- एसपी

उन्होंने कहा, 'हम घटना की जांच कर रहे हैं। यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र था और ऐसी कोई वस्तु वहां नहीं आनी चाहिए थी। जब रैली हो रही थी, तब पुलिस टीम भीड़ को संभालने में व्यस्त थी। लेकिन मामले की निश्चित रूप से गहन जांच की जाएगी।'

 

सुरक्षा में बड़ा चूक का मामला

बता दें कि थोड़ी देर के लिए तेजस्वी यादव को बीच रैली में अपने संबोधन रोकना पड़ा। फिर सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में किया। मामले की जांच की जा रही है कि ड्रोन अचानक तेजस्वी के इतने करीब कैसे पहुंचा। दरअसल, इन दिनों देश-दुनिया में हो रही जंग में ड्रोन का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस तरह से ड्रोन तेजस्वी के इतने करीब पहुंचा वह राजद नेता की सुरक्षा में बड़ा चूक का मामला है।

 

यह भी पढ़ें: छक्का मारने के बाद पिच पर ही बल्लेबाज की मौत, खौफनाक वीडियो

तेजस्वी के घर के बाहर चली थी गोली

इससे पहले इसी महीने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक जा घुसा था। इस हादसे में उनके साथ मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं और तेजस्वी बाल-बाल बच गए थे। वहीं, हाल ही में तेजस्वी यादव के पटना में सरकारी घर के बाहर गोली चलने की घटना सामने आई थी।  

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap