पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक खिलाड़ी की मौत खेल के मैदान में होने से हड़कंप मच गया। दरअसल, कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। तभी एक बल्लेबाज जोरदार छक्का जड़ता है। इसके कुछ सेकंड बाद वह जमीन पर गिर पड़ता है। बाकी खिलाड़ी मदद को पहुंचते हैं, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी होती है। मृतक की पहचान हरजीत सिंह के तौर पर हुई है।
फिरोजपुर के गुरु सहाय स्थित डीएवी कॉलेज मैदान में हरजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ मैच खेल रहे थे। वह 49 रन के स्कोर पर थे। उन्होंने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पिच पर कुछ कदम चलते हैं और बैठ जाते हैं। उनका साथी बल्लेबाज भी पास में बैठा होता है। कुछ देर बाद हरजीत सिंह जमीन पर लुढ़क जाता है। अन्य खिलाड़ी मदद को पहुंचते हैं, उसे सीपीआर दिया जाता है। इसके बाद साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: पारस ने पहले ही कर दी थी शेफाली की मौत की भविष्यवाणी, वीडियो वायरल
कारपेंटर था हरजीत सिंह
मैच की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। इसी दौरान पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। परिवार के मुताबिक हरजीत कारपेंटर का काम करता था। इसी साल फरवरी महीने में मोहाली में एक वुशु खिलाड़ी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। यहां चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मैच के दौरान ही राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र मोहित शर्मा की जान दिल का दौरा पड़ने से चली गई थी। वह यहां ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आया था। रिंग मैट में गिरे मोहित को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। यह घटना भी कैमरे में कैद हुई थी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी, कैसे हुई थी दोनों की शादी?
शेफाली जरीवाला की मौत से सब कोई स्तब्ध
28 जून को 42 साल की उम्र में बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया जा रहा है। शेफाली काफी फिट और जिम भी करती थीं। इसके बावजूद अचानक मौत से सभी हैरान हैं। कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की भी मौत ऐसे ही हुई थी। बिग बॉस-13 विनर और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की भी जान हार्ट अटैक से गई थी। पिछले कुछ समय से कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। कहीं मंडप में दू्ल्हे की मौत तो कहीं स्टेज पर दुल्हन की जान जाने के वीडियो सामने आ चुके हैं। कई बार डांस करते लोगों की अचानक मौत भी दुनिया ने देखी है। इन सभी मामलों में हार्ट अटैक को जिम्मेदार पाया गया।