उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक भीषण हत्याकांड हुआ है। मेरठ के सोहेल गार्डन के एक मकान में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाशें मिली हैं। इस बस्ती में घनी आबादी है। हत्याकांड के बाद पूरे इलाके के लोग सदमे में हैं।
सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन ताडा के मुताबिक यह हत्या गुरुवार देर शाम हुई है। लिसाड़ी गेट इलाके में हत्याकांड के बाद से ही दशहत है। गुरुवार शाम पुलिस को एक मकान में एक दंपति और उनके तीन बच्चों की लाश मिलने की सूचना मिली।
पुलिस के मुताबिक मकान के गेट पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इनमें एक लाश के पैर चादर से बंधे थे। उन्होंने कहा कि पहली नजर में लग रहा है कि किसी भारी चीज से पीट-पीटकर मारा गया है।
किस पर है हत्या का शक?
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मकान में हत्या के बाद ताला लगाया गया है। ऐसा हो सकता है कि हमलावर कोई जानने वाला ही है। किसी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर बुलाया है। डॉग स्क्वायड भी इलाके की तलाशी ले रहे हैं।
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिन लोगों की लाशें मिली हैं वे एक ही परिवार के हैं। परिवार के मुखिया का नाम मोइन है, उसकी पत्नी असमा और तीन बच्चे अफ़्सा, अजीज और अदीबा की लाशें मिली हैं।
कैसे पता चली हत्या की बात?
मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ उससे मिलने घर आया था। जब वह घर पहुंचा तो उसके परिवार की लाशें पड़ी थीं। उसने आनन-फानन में पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल किया।
बेड में मिली बच्चों की लाशें
बच्चों की लाश बेड बॉक्स में बोरे में बांधकर रखे गए थे। मोइन और उसकी पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी मिली। इस वारदात के सामने आने के बाद लोग सन्न हैं। पुलिस केस की पड़ताल में जुटी है।