logo

ट्रेंडिंग:

उत्तराखंड की मंत्री के रिश्तेदार समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

बरेली जिले में पुलिस ने उत्तराखंड सरकार की एक मंत्री के रिश्तेदार समेत सात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Uttarakhand minister relative FIR

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या के रिश्तेदार समेत सात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में हुई गोलीबारी के एक मामले में उत्तराखंड की एक कैबिनेट मंत्री के पति के एक रिश्तेदार समेत सात लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। 

 

जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें टिंकू राठौर भी शामिल है। टिंकू भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरधारी पप्पू का भतीजा है। गिरधारी पप्पू की पत्नी उत्तराखंड में मंत्री हैं। बारादरी थाने के एसएचओ धनंजय कुमार पांडेय ने कहा, 'गिरोह की आपराधिक प्रवृत्ति और पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक (क्राइम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मंजूरी मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ नौ जुलाई को गैंगस्टर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।' 

 

यह भी पढ़ें: 'कोचिंग सेंटर शिकार के अड्डे बन गए हैं', कोटा में बोले- जगदीप धनखड़

पिछले साल नौ दिसंबर का मामला

एसएचओ धनंजय कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना पिछले साल नौ दिसंबर को बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में हुई थी। सौरभ राठौर और उसके साथियों ने कथित तौर पर आपसी रंजिश के चलते लखन राठौर और प्रेमपाल राठौर पर गोलियां चलाई थीं। हमले के बाद घायल दोनों व्यक्तियों को कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। 

 

गोलीबारी के बाद, पुलिस ने सौरभ राठौर और उसके साथियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार 27 वर्षीय सौरभ राठौर पर हत्या के प्रयास अवैध हथियार रखने, मारपीट और दंगा फैलाने सहित कई मामले दर्ज हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'खुलकर जीना है, घर पर बहुत पाबंदियां हैं', सामने आई राधिका की चैट

हाई लेवल जांच में जुटी पुलिस

गैंगस्टर अधिनियम के तहत जिन पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें टिंकू राठौर और सौरभ राठौर के अलावा शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल राठौर उर्फ भूरा, लालू पटेल उर्फ शिवराज और संतोष साहू शामिल हैं। एसएचओ ने बताया कि गिरोह के आपराधिक रिकॉर्ड और प्रकृति की गहन समीक्षा के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से, गैंगस्टर अधिनियम लगाने का निर्णय लिया गया। पुलिस अब चल रही जांच के तहत उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की जांच और उन्हें कुर्क करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Related Topic:#Uttarakhand News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap