logo

ट्रेंडिंग:

सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा की ‘दावत-ए-रमजान’ में फायरिंग

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने हैदराबाद में दावत-ए-रमजान एक्सपो आयोजित की थी, जिसमें अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया है।

firing shots at Sania Mirza sister Anam

अनम मिर्जा, Photo Credit: PTI

भारतीय पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा के दावत-ए-रमजान एक्सपो में फायरिंग की खबर सामने आ रही है। यह एक्सपो हैदराबाद के गुडीमलकापुर इलाके में एट किंग्स पैलेस में आयोजित किया गया था। वहां एक मामूली विवाद को लेकर फायरिंग हुई, जिससे एक्सपो में तनाव फैल गया। 

 

बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार 29 मार्च को हुई थी। यहां दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने दो राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: मां पर स्वाति सचदेवा ने सुनाया ऐसा जोक, भड़के लोग, बरपा हंगामा

दो दुकानदारों के बीच झगड़ा

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुडीमलकापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि एक्सपो में एक परफ्यूम शॉप के मालिक और एक खिलौने की दुकान के बीच मामूली झगड़ा हुआ था। इंस्पेक्टर ने बताया, 'दावत-ए-रमजान एक्सपो में एक परफ्यूम शॉप और एक खिलौने की दुकान के मालिक के बीच मामूली झगड़ा हुआ था। इस बीच, एक आरोपी हस्सबुद्दीन ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से हवा में दो राउंड फायरिंग की।'

 

गोलीबारी के पीछे का कारण क्या?

पुलिस ने आगे बताया कि घटना के संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस गोलीबारी के पीछे के कारण की जांच कर रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी हस्सबुद्दीन उर्फ ​​हैदर न तो परफ्यूम शॉप के मालिक से जुड़ा था और न ही खिलौने की दुकान के मालिक से। हैदर पूर्व सरपंच था और एसी गार्ड पैरामाउंट कॉलोनी का निवासी था और उसके पास नामपल्ली से लाइसेंसी बंदूक थी।

 

यह भी पढ़ें: 6 दिन, समन पर समन, 3 नए केस, कुणाल कामरा की बढ़ी मु्श्किलें

क्या है दावत-ए-रमजान?

बता दें कि हैदराबाद में हर साल रमजान के पवित्र महीने के दौरान कई एक्सपो आयोजित किए जाते हैं और इनमें से अनम मिर्जा का दावत-ए-रमजान सबसे लोकप्रिय है। गौरतलब है कि अनम मिर्जा, एक फ़ैशन क्यूरेटर हैं और अपना खुद का YouTube चैनल भी चलाती हैं। हैदराबाद में उनके दावत-ए-रमजान और डिस्ट्रिक्ट बाजार एक्सपो में 400 से ज़्यादा रिटेल स्टॉल और 60 फ़ूड ब्रैंड्स की मेजबानी की गई, जो रमजान की सबसे बड़ी एक्सपो में से एक बन गई। इस एक्सपो ने रमजान के महीने में 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार भी दिया और 11 दिनों के भीतर 250,000 से अधिक टूरिस्ट भी आए। 

Related Topic:#Telangana News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap