logo

ट्रेंडिंग:

मां मंत्री रहीं, पिता पूर्व DGP, पंचकूला में बेटे की लाश मिली

पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की लाश हरियाणा के पंचकूला में मिली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

Mohammad Mustafa and his son Aqeel Akhtar.

मोहम्मद मुस्तफा और उनके बेटे अकील अख्तर। (Photo credit: Social media)

हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर (35) की लाश मिली है। पंचकूला पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक मौत की असल वजह का पता नहीं चला है। पुलिस के मुताबिक अकील अख्तर पंचकूला स्थित अपने घर में मृत मिले हैं। पंचकूला पुलिस का कहना है कि परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है। अभी तक कोई साजिश नहीं दिख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

 

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। यूपी के सहारनपुर जिले के हरदा खेड़ी गांव में अकील अख्तर को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यह उनका पैतृक गांव है।

 

यह भी पढ़ें: पुरुष शौचालय में खींचकर छात्रा से दुष्कर्म, इंजीनियरिंग कॉलेज की घटना

 

जानकारी के मुताबिक अकील अख्तर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील थे। उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा पंजाब के डीजीपी रह चुके हैं। अकील अख्तर की मां रजिया सुल्ताना पंजाब की पूर्व मंत्री हैं। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 19 अगस्त 2021 को  अपना प्रधान सलाहकार बनाया था।

 

यह भी पढ़ें: अनंत सिंह, सम्राट चौधरी और तेज प्रताप यादव में से सबसे अमीर नेता कौन है?

 

मां तीन बार की विधायक रह चुकीं

अकील अख्तर की मां रजिया सुल्ताना पंजाब की मलेरकोटला विधानसभा सीट से तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहीं। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

चर्चा में वाई. पूरन कुमार का केस

हाल में हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार का शव चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर मिला था। उन्होंने 7 अक्टूबर को कथित तौर पर गोली मारकर खुदकुशी की थी। वाई. पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा के डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है। वाई. पूरन कुमार ने भी अपने अंतिम नोट में कई अधिकारियों के नामों का जिक्र किया और उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पूरन कुमार की मौत के एक सप्ताह बाद हरियाणा के रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने आत्महत्या कर ली।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap