logo

ट्रेंडिंग:

अविश्वास प्रस्ताप पर हुड्डा के दस्तखत नहीं, CM सैनी बोले- काग्रेस को भरोसा नहीं

हरियाणा विधानसभा में सीएम नायब सिंह सैनी के दावे पर हंगामा मच गया। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर नेता विपक्ष के साइन नहीं मिले। सीएम के इस दावे पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई। जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी। (Photo Credit: ANI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा मच गया। सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रस्ताव के नोटिस में विपक्ष के नेता के साइन न होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मैंने नोटिस को बहुत गौर से देखा, लेकिन मुझे कहीं भी विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साइन नहीं मिले। सीएम ने आगे कहा कि मैं हुड्डा को विपक्ष का नेता मानता हूं, लेकिन शायद कांग्रेस को उन पर भरोसा नहीं है। जब कांग्रेस विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई तो सीएम सैनी ने कहा कि मैं चर्चा करने को तैयार हूं। 

 

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा, 'कल का दिन इस महान सदन के लिए साधारण दिन नहीं था। कल इस सदन में 12 बजकर 20 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक जो भी घटा, उसे हरियाणा प्रदेश के जन-जन ने देखा और सुना। वह कोई साधारण संवाद नहीं था। मैंने हमारे विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत किया। हुड्डा जी ने भी भावपूर्ण ढंग से कहा कि आज तक मैंने कभी नहीं देखा कि किसी विपक्ष के नेता का इस प्रकार से स्वागत हुआ हो।'

 

यह भी पढ़ें: कौन थे शरीफ उस्मान हादी, जिनकी मौत के बाद भड़क उठा बांग्लादेश?

 

सीएम नायब सिंह ने आगे कहा, 'उन्होंने (हुड्डा) अपने वक्तव्य के अंत में हमसे यह भी अपेक्षा की थी कि विपक्ष की आवाज को दबाएंगे नहीं। हमने हुड्डा साहब से कहा कि लोकतंत्र में किसी की आवाज को दबाने का कोई सवाल नहीं है। हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। यह सभी था, क्योंकि यह स्वस्थ्य लोकतंत्र की निशानी है। विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं होना चाहिए। '

 

 

 

दो घंटे में अविश्वास प्रस्ताव ले आया विपक्ष


सीएम ने आगे दावा, 'हुड्डा साहब और हमारे बीच भावपूर्ण संवाद से हरियाणा की जनता के मन में इस महान सदन के रचनात्मक भविष्य का एक बड़ा सुखद संदेश गया। जनता को लगा कि हम सब मिलकर उनके हितों में काम करेंगे। मगर अफसोस इस बात का है कि दो घंटे भी नहीं बीते कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ले लाया। मुझे तो यह विश्वास भी नहीं हुआ कि एक अच्छी शुरुआत हुई और उसके बाद अविश्वास प्रस्ताव आ गया।'

 

यह भी पढ़ें: हंगामा, विरोध, धरना और चाय पर चर्चा... कैसा रहा संसद सत्र का आखिरी दिन?

 

हरियाणा सीएम ने आगे कहा, मैंने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को ध्यान से पढ़ा तो देखा कि उसके ऊपर हमारे विपक्ष के नेता के साइन नहीं थे। मैंने सोचा कि मेरी नजदीक की नजर ठीक नहीं है तो मैंने ऐनक को साफ किया और दोबारा देखा तो उसके ऊपर विपक्ष के नेता के साइन ही नहीं मिले या तो विपक्ष के नेता अब भी अपने आपको विपक्ष का नेता नहीं मानते हैं।'

'कांग्रेस को हुड्डा पर भरोसा नहीं'

विधानसभा में सीएम नायाब सिंह सैनी ने फैज अहमद फैज का एक शेर पढ़ा। 'लाओ तो कत्ल-नामा मिरा, मैं भी देख लूं किस किस की मोहर है सर-ए-महजर लगी हुई।' इसके बाद कहा, 'मैंने अविश्वास प्रस्ताव पर हुए हस्ताक्षरों को ध्यान से देखा। किस-किस के साइन है और किस-किस की मुहर लगी है। मुझे उसमें हुड्डा साहब के कहीं भी साइन नहीं दिखे। मैं भूपेंद्र हुड्डा को विपक्ष का नेता मानता हूं। यह बात सदन में भी कह चुका हूं। मगर आपत्ति उनके ही नेताओं ने दर्ज कराई है। शायद कांग्रेस को उन पर भरोसा नहीं है।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap