logo

ट्रेंडिंग:

मंच से DSP ने किया बाहर, BJP नेता ने बगल में बैठ मंगवाई माफी

बीजेपी नेता मनीष सिंगला को DSP जितेंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंच से बाहर कर दिया था। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि एसपी को दखल देनी पड़ी। पढ़ें रिपोर्ट।

Manish Singla and DSP Jitendra Singh Rana

मनीष सिंगला और डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा। (Photo Credit: Social Media)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनीष सिंगला को मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम से बाहर करना डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा को भारी पड़ा है। उन्हें मंच से सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी है, विभाग से भी फटकार लगी है। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वह बीजेपी नेता मनीष सिंगला से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। मनीष सिंगला ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के पुत्र हैं। डीएसपी के व्यवहार से वह बेहद नाराज हो गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस का रवैया बेहद अपमानजनक है। 

हंगामा बढ़ा तो मांगनी पड़ी माफी 
मनीष सिंगला से दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जताई तो खुद पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता को केस सुलझाने के लिए उतरना पड़ा। उन्होंने मनीष सिंगला के साथ बैठक कर माफी मांगी है और वीडियो जारी किया है। 

यह भी पढ़ें: कश्मीर के 48 पर्यटन स्थल बंद, आतंकी हमले के अलर्ट के बाद फैसला

 

मंच से हाथ पकड़कर किया था बाहर
डीएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि वह मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए थे। मौके पर मौजूद लोगों के साथ उन्हें भी मंच से उतरने के लिए कह दिया। उन्होंने कहा कि वह मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए। अगर उनके रवैये से परिवार के लोगों को समर्थों को दुख पहुंचा है तो वह माफी चाहते हैं।

मनीष सिंगला ने डीएसपी को किया माफ
डीएसपी की माफी के बाद मनीष सिंगला ने कहा कि उनकी माफी स्वीकार है। इस जवाब से वह संतुष्ट हैं, अब दोनों के बीच विवाद की कोई जगह नहीं बची है। 

 

यह भी पढ़ें: 'अल्लाह-हू-अकबर और फिर फायरिंग', जिपलाइन करने वाले सैलानी की आपबीती


मनीष सिंगला के साथ हुआ क्या था?

27 अप्रैल को सीएम नायब सैनी सिरसा में साइक्लोथॉन की शुरुआत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में मनीष सिंगला भी शरीक हुए थे। वह मंच के पास खड़े थे, डीएसपी ने उन्हें हटने के के लिए कहा। मनीष ने अपना कार्ड दिखाया लेकिन डीएसपी ने उसे देखा ही नहीं। 

मनीष सिंगला को मंच से बाहर बुला लिया गया। उन्होंने फोन पर बात कराने की कोशिश की लेकिन अधिकारी ने अनसुना कर दिया। अधिकारी ने उनका हाथ पकड़ा, गेट की ओर जाने के लिए कहा। मनीष सिंगला मंच से कुछ दूर जाकर खड़े  रहे फिर वह बाहर चले गए।'


कौन हैं मनीष सिंगला?
बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्य हैं। पिता प्रोफेसर गणेशी लाल, उड़ीसा के राज्यपाल रह चुके हैं। गणेशी लाल पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के कार्यक्रम में सिरसा से विधायक रहे हैं। वह मनीष बीजेपी से जुड़े हैं, व्यापार जगत में सक्रिय हैं, सामाजिक संगठनों में शामिल हैं।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap