logo

ट्रेंडिंग:

पंचकूला: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में की खुदकुशी

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली है। सेक्टर 27 से के पास 7 लोगों की लाश मिली है।

Suicide

सांकेतिक तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली है। यह परिवार देहरादून से बागेश्वर धाम की कथा में शामिल होने पंचकूला आया था। सेक्टर 27 में परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। सारे लोग एक ही कार में सवार थे, उन्होंने गाड़ी में जहर खाकर जान दे दी। सबकी लाशें कार से ही बरामद हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह परिवार कर्ज में था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। पंचकूला पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि यह मामला आत्महत्या का है। पुलिस इस केस की छानबीन में जुट गई है। 

पंचकूला की डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने PTI से बातचीत में कहा, 'हमें सूचना मिली ​थी कि छह लोगों को ओजस अस्पताल लाया गया है। जब तक हम यहां पहुंचे, उनकी जान चली गई थी। एक शख्स को सेक्टर 6 में एडमिट कराया गया था, उसने भी दम तोड़ दिया है। पहली नजर में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है। सभी मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं।' 

यह भी पढ़ें: अनिल विज ने घर में छिपे 'गद्दारों' से बचने की दी सलाह! बताई वजह

अस्पताल में रखे गए हैं शव
पंचकूला पुलिस ने सभी शवों को शवगृह में रखा है। फॉरेंसिक टीमें मौके पर जांच के लिए पहुंची हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। 


बागेश्वर कथा में शामिल होने आया था परिवार
परिवार के मुखिया का नाम प्रवीण मित्तल है। वह अपने परिवार के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे। कथा सुनकर वह लौट रहे थे, बीच राह में ही उन्होंने खुदकुशी कर ली।  



सुसाइड नोट भी मिला
मृतकों के नाम भी सार्वजनिक हुए हैं। प्रवीण मित्तल ने अपने मां-बाप, पत्नी, 2 बेटी और 1 बेटे सहित खुदकुशी की है। बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच में है।

यह भी पढ़ें: NCC कैडेट पद्म नामगेल ने फतह किया एवरेस्ट, इतिहास में नाम दर्ज


परिवार क्या करता था?

प्रवीण मित्तल पर्यटन के बिजनेस से जुड़े थे। उन्हें घाटा हो गया। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं बैंकरप्ट हो गया हूं।' पुलिस केस की छानबीन में जुटी है। 


खुदकुशी की वजह क्या है?
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि 10 बजे जब वे घर के बाहर घूम रहे थे तो देखा कि काफी देर से एक गाड़ी खड़ी है, पास गए तो कई लोग उसमें बैठे थे। कार में सिर्फ एक शख्स होश में था, सभी बेसुध थे। शख्स ने बताया कि उसका नाम प्रवीण मित्तल है, वह सेक्टर 5 में धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आया था। उसे होटल नहीं मिला तो गाड़ी में सो गए। जब गाड़ी चेक की गई तो सबने उल्टी की थी। ड्राइवर सीट पर सिर्फ प्रवीण मित्तल की जिंदा थे।  जब उन्हें उतारा गया तो वह बेसुध हो रहे थे। उन्हें लोगों ने पानी पिलाया। गाड़ी में लोगों की लाशें बिखरी पड़ी थीं। जब पूछा गया तो शख्स ने कहा कि हम कर्ज में हैं इसलिए खुदकुशी कर बैठे। 

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap