हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण देश का सबसे अच्छा प्राधिकरण है। इसे 'वर्ल्ड वाटर वारियर्स अवार्ड' से नवाजा गया है। दिलचस्प बात यह है कि प्राधिकरण का गठन 2020 में ही हुआ था और इतने कम समय में ही यह उपलब्धि भी हासिल कर ली गई।
इतने कम समय में यह उपलब्धि तभी मिल सकी जब इस संस्थान ने जल प्रयोग, जल संरक्षण और जल टैरिफ को पारदर्शी तरीके से और समय से अनुमति पत्र देने का काम किया।
'वर्ल्ड वाटर वारियर्स अवार्ड' भारत सरकार और यूनेस्को के साथ मिलकर काम करने वाली संस्था की ओर से दिया जाता है। इसके लिए कई पैमाने तय किए गए हैं और उस पर खरा उतरने वाले प्राधिकरण को इससे सम्मानित किया जाता है।
अभी तक सिर्फ 9 राज्य ही ऐसे हैं, जहां जल प्राधिकरण का गठन किया गया है। सबसे पहले साल 2005 में महाराष्ट्र में जल प्राधिकरण का गठन किया गया था। हरियाणा में 2020 में इसका गठन तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया था।