कोलकाता में बारिश से तबाही, 3 की मौत, मेट्रो और रेल भी हो गईं ठप
कोलकाता में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है और मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं।

कोलकाता में बारिश, Photo Credit: Social Media
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार सुबह कोलकाता और आस-पास के कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। पानी में गिरी बिजली की तारों से पानी में करंट आ गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण मेट्रो और रेल सेवाएं भी बाधित हुई हैं। भारी बारिश के कारण कई लोगों के घरों में भी पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज भी कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण कोलकाता के लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।
कोलकाता नगर निगम के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश अन्य हिस्सों की तुलना में बहुत ज्यादा रही। गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें-- बारिश से मिली राहत तो गर्मी बनी आफत! देशभर में आज ऐसा रहेगा मौसम
कामदहारीः 332 मिमी
कालीघाटः 280 मिमी
तोपसियाः 275 मिमी
बल्लीगंजः 264 मिमी
थंटानियाः 195 मिमी
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Heavy rain causes waterlogging in several parts of Kolkata
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Visuals from near Jadhavpur University) pic.twitter.com/Q1TnIG0Vw2
करंट लगने से तीन लोगों की मौत
भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। कई जगहों पर बिजली के तार पानी में गिर गए और करंट पानी में उतर गया, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। जलभराव के कारण मृतकों की लाश पानी में तैरती रही लेकिन बिजली के कारण इन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका।
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Heavy rain causes waterlogging in several parts of Kolkata
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Visuals from South Kolkata) pic.twitter.com/DzN0mrBdZL
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। लाल बाजार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'कोलकाता में रात भर हुई भारी बारिश के बाद जलभराव, करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है।' अधिकारी ने यह भी कहा कि भारी बारिश के कारण ट्रेन और मैट्रो सेवाएं भी बाधित हुई हैं।
STORY | Very heavy rain paralyses normal life in Kolkata; three die of electrocution
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
At least three persons died of electrocution in rain-hit areas of Kolkata, officials said, as very heavy overnight rainfall triggered widespread waterlogging that brought traffic, public… pic.twitter.com/ns2YB3gawf
मेट्रो और रेल सेवाओं पर असर
रातभर हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई। कई जगहों पर रेल और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। सबसे बुरा असर हावड़ा और सियालदह की रेलवे लाइनों पर पड़ा है। रातभर हुई तेज बारिश के कारण हावड़ा स्टेशन यार्ड, सियालदह दक्षिण स्टेशन यार्ड, चितपुर उत्तर में पानी भर गया। भारी जलभराव के कारण रेल ट्रैक पर पानी जमा हो गया है। रेलवे प्रशासन ने कई स्थानों पर पानी निकालने के लिए पंप लगाए लेकिन आसपास के इलाकों से लगातार पानी बहकर रेलवे यार्ड में आ रहा है, जिससे पानी निकालना मुश्किल हो रहा है। पानी भरने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: GST सुधार लागू, TV से दवाई तक, कौन सी चीजें हुईं सस्ती? लिस्ट देखिए
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Heavy rain causes waterlogging in several parts of Kolkata
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Visuals from Salt Lake area) pic.twitter.com/C8dszZXfWa
पश्चिम बंगाल में हो सकती है भारी बारिश
बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
VIDEO | West Bengal: Rain affects Durga Puja preparations in Kolkata; several pandals inundated.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/IOd4wACs6w
दुर्गा पूजा उत्सव पर पड़ा असर
कोलकाता में इस बारिश के कारण दर्गा पूजा उत्सव पर भी असर पड़ा है। दुर्गा पूजा के लिए तैयार किए जा रहे कई पंडालों में भी पानी भर गया है। नवरात्रि के दौरान हुई इस बारिश से लोग काफी परेशान हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap