logo

ट्रेंडिंग:

कोलकाता में बारिश से तबाही, 3 की मौत, मेट्रो और रेल भी हो गईं ठप

कोलकाता में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है और मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं।

kolkata heavy rains

कोलकाता में बारिश, Photo Credit: Social Media

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार सुबह कोलकाता और आस-पास के कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। पानी में गिरी बिजली की तारों से पानी में करंट आ गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण मेट्रो और रेल सेवाएं भी बाधित हुई हैं। भारी बारिश के कारण कई लोगों के घरों में भी पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज भी कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण कोलकाता के लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

 

कोलकाता नगर निगम के अनुसार, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश अन्य हिस्सों की तुलना में बहुत ज्यादा रही। गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

 

यह भी पढ़ें-- बारिश से मिली राहत तो गर्मी बनी आफत! देशभर में आज ऐसा रहेगा मौसम

 

कामदहारीः 332 मिमी
कालीघाटः 280 मिमी 
तोपसियाः 275 मिमी
बल्लीगंजः 264 मिमी
थंटानियाः  195 मिमी 

 

करंट लगने से तीन लोगों की मौत

भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। कई जगहों पर बिजली के तार पानी में गिर गए और करंट पानी में उतर गया, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। जलभराव के कारण मृतकों की लाश पानी में तैरती रही लेकिन बिजली के कारण इन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। लाल बाजार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,  'कोलकाता में रात भर हुई भारी बारिश के बाद जलभराव, करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है।' अधिकारी ने यह भी कहा कि भारी बारिश के कारण ट्रेन और मैट्रो सेवाएं भी बाधित हुई हैं।

 

मेट्रो और रेल सेवाओं पर असर

रातभर हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया, जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई। कई जगहों पर रेल और मेट्रो सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। सबसे बुरा असर हावड़ा और सियालदह की रेलवे लाइनों पर पड़ा है। रातभर हुई तेज बारिश के कारण हावड़ा स्टेशन यार्ड, सियालदह दक्षिण स्टेशन यार्ड, चितपुर उत्तर में पानी भर गया। भारी जलभराव के कारण रेल ट्रैक पर पानी जमा हो गया है। रेलवे प्रशासन ने कई स्थानों पर पानी निकालने के लिए पंप लगाए लेकिन आसपास के इलाकों से लगातार पानी बहकर रेलवे यार्ड में आ रहा है, जिससे पानी निकालना मुश्किल हो रहा है। पानी भरने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

 

यह भी पढ़ेंGST सुधार लागू, TV से दवाई तक, कौन सी चीजें हुईं सस्ती? लिस्ट देखिए

पश्चिम बंगाल में हो सकती है भारी बारिश

बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

दुर्गा पूजा उत्सव पर पड़ा असर

कोलकाता में इस बारिश के कारण दर्गा पूजा उत्सव पर भी असर पड़ा है। दुर्गा पूजा के लिए तैयार किए जा रहे कई पंडालों में भी पानी भर गया है। नवरात्रि के दौरान हुई इस बारिश से लोग काफी परेशान हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap