logo

ट्रेंडिंग:

HSSC: कॉमर्स ग्रुप के उम्मीदवारों की मांग, जल्द जारी हो रिजल्ट

HSSC कॉमर्स योग्यता वाले उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि जल्द से जल्द नतीजे जारी कर दें। इससे जुड़े एक केस की सुनवाई 26 मई को होने वाली है।

HSSC

हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन। (Photo Credit: HSSC)

हरियाणा सरकार के विभागों में कॉमर्स योग्यता से जुड़े उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर अपील की है कि उनके पदों की अंतिम चयन सूची सार्वजनिक की जाए। उम्मीदवारों ने शनिवार को उनके चंडीगढ़ आवास पर ज्ञापन देकर अपील की है कि यह लिस्ट जारी कर दी जाए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 07/2024 के तहत ग्रुप नंबर 06 की लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। 

अलग-अलग विभागों, बोर्डों और निगमों में कुल 1296 पद रिक्त हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के लोअर डिविजनल क्लर्क की कैटेगरी नंबर 93 के तहत भी 257 पद रिक्त हैं। उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील की है कि लोअर डिविजनल क्लर्क से संबंधित एक भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा मामला  कोर्ट में 2016 से चल रहा था। अब इसका निपटान हो गया है। 

यह भी पढ़ें: HSSC में ग्रुप C-D के लिए नहीं बन पाए भर्ती नियम, HC ने जताई नाराजगी

क्यों होल्ड पर है रिजल्ट?
आयोग ने विज्ञापन संख्या 07/2024 के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क के लिए 257 पद विज्ञापित कर आवेदन मांगे। पुरानी भर्ती के उन उम्मीदवारों ने इसे हाई कोर्ट में चुनौती दे दी। 9 सिंतबर 2024 को केस की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद बेंच ने अंतरिम आदेश पारित किया। कोर्ट ने 29 मई 2024 के एक फैसले में कहा कि कुल विज्ञापित पदों में से रिक्त पड़े पदों के विरुद्ध संशोधित मेरिट सूची के आधार पर नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा। प्रारंभिक मेरिट सूची के अनुसरण में पहले से काम कर रहे मामले में उन्हें जारी रखने की इजाजत दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: पानी विवाद पर हाई कोर्ट का फैसला- हस्तक्षेप न करे पंजाब पुलिस और सरकार


39 कैटेगरी के 1296 पद रिक्त हैं 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 39 कैटेगरी के 1296 पद विज्ञापित किए गए थे। ये कॉमर्स योग्यता से जुड़े हुए हैं। इनमें डिविजनल अकाउंटेट, अकाउंट असिस्टेंट अकाउंटेंट सीनियर ऑडिटर, डिविजनल रेवेन्यू अकाउंटेट जैसे पद रिक्त हैं। हाई कोर्ट ने 15 जनवरी 2025 को एलडीसी पद छोड़कर शेष के नतीजे घोषित करने की इजाजत दी थी। अब इस केस की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap