मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सागर जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या की थी। सागर के वार्ड नंबर-1 स्थित दुदेरा मोहल्ले से यह मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब पति की आत्महत्या की खबर उसकी पत्नी को मिली और उसने अपने पति की लाश देखी तो वह सदमे मे आ गई। इसके बाद वह अपने घर से करीब 30 मीटर दूर स्थित एक कुंए के पास गई और उसमें कूदकर उसने भी अपनी जान दे दी।
मृतकों की पहचान सागर जिले के चिंतामन कुशवाहा और उनकी पत्नी मीरा कुशवाहा के नाम से हुई है। चिंतामन कुशवाहा ने शनिवार को पारिवारिक विवाद के कारण अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद उसकी पत्नी ने भी जान दी और इन दोनों का तीन महीने का बेटा अब अनाथ रह गया है। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहली ही पत्नी मायके से ससुराल लौटी थी। इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: जब चुनाव से पहले राम रहीम को मिली पैरोल
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद लिधौरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ही चिंतामन कुशवाहा का शव फंदे से उतारा। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुंए से पत्नी का शव बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चिंतामन चाट का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए और अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था।
मां ने किया था सुसाइड
पुलिस ने इस मामले की पूछताछ की तो स्थानीय लोगों ने चिंतामन के परिवार से जुड़ी एक अहम बात पुलिस को बताई। लोगों ने बताया कि चिंतामन की मां ने भी कुछ समय पहले जहर खाकर आत्महत्या की थी। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। पति-पत्नी की मौत के बाद उनका तीम महीने का नवजात बच्चा बेसहारा हो गया है। उनके बच्चे की देखरेख उनके परिजन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में लुटेरी बनी पुलिस, चलती ट्रेन से 1.44 करोड़ का सोना लूटा
तीन साल पहले हुई थी शादी
मृतक पति-पत्नी की शादी तीन साल पहले हुई थी। परिवार के पास 2 एकड़ जमीन थी और अपने खेत में ही परिवार ने एक मकान बना रखा था, जहां कई सालों से वह रहते थे। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी और तीन महीने पहले ही उन्हें एक बच्चा हुआ था। इस दर्दनाक घटना के बाद मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी और रिश्तेदार हैरान हैं और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा कौन सा कारण रहा होगा, जिसने पति-पत्नी को यह खौफनाक कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस मामले की हर पहलू से पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।