हैदराबाद के कुशाईगुड़ा पुलिस ने शुक्रवार को कपरा के राधिका चौराहे के पास 16 साल के एक छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक प्रगति नगर के जन्मभूमि नगर का रहने वाला था और गर्मियों की छुट्टियों में पार्ट-टाइम कैटरिंग का काम करता था। उसने अभी हाल ही में 10वीं पास की थी और सिकंदराबाद के एक कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में दाखिला लेने वाला था।
छाती और पेट पर मारे मुक्के
पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे हुई, जब पीड़ित और उसके दो दोस्त राधिका चौराहे के पास एक शराब की दुकान के पास वाली गली में बातचीत कर रहे थे। कुशाईगुड़ा के इंस्पेक्टर एल भास्कर रेड्डी ने बताया कि कुछ लड़के बाइक पर आए और पीड़ित पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने उसकी छाती और पेट पर बार-बार मुक्के और लात मारी।
यह भी पढ़ें: 76% यमुना दिल्ली में होती है प्रदूषित, स्टडी में खुलासा
गर्मी की छुट्टी में कैटरिंग का करता था काम
जब पीड़ित के दोस्त बीच बचाव करने लगे तो उस पर भी हमला किया गया। हमले के बाद पीड़ित बेहोश हो गया और उसे कपरा के लाइफ लाइन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा गर्मियों की छुट्टियों में पार्ट-टाइम कैटरिंग का काम करता था। वह सुबह 9:30 बजे घर से निकला था, तभी उसे एक दोस्त का फोन आया कि उसे एएस राव नगर में कैटरिंग के लिए बुलाया गया है।
शाम 7 बजे के करीब मेरे बेटे के दोस्तों ने मुझे बताया कि उसे कपरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब मैं वहां पहुंची, तो डॉक्टरों ने कहा कि मेरी बेटे की मौत हो चुकी है। शिकायत करने वाले ने बताया, 'बेटे के दोस्तों ने बताया कि किसी लड़की को लेकर हुए झगड़े के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।'
यह भी पढ़ें: जिसकी हत्या के मामले में 3 साल की सजा मिली, वही जिंदा मिल गया
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
BNS की धारा 103(1) (हत्या) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत कुशाईगुड़ा पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, तीन आरोपी नाबालिग हैं, जिन्हें किशोर गृह भेजा गया है, जबकि तीन वयस्क आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
थाने के इंस्पेक्टर ने बताया, 'पहली नजर में ऐसा लगता है कि यह झगड़ा पीड़ित और एक नाबालिग के बीच सफिलगुड़ा की एक लड़की से दोस्ती को लेकर हुआ था।' शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद लड़के का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। उसके परिवार में उसके माता-पिता और दो भाई-बहन हैं।