logo

ट्रेंडिंग:

'बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा' BJP सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी

लोकसभा सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।

Ravi Kishan

रवि किशन, Photo Credit: Social Media

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और मशहूर ऐक्टर रवि किशन को किसी अनजान नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। उनकी शिकायत पर रामगढ़ ताल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना की जानकारी रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की।

 

रवि किशन ने बताया कि धमकी देने वाले ने भगवान श्रीराम के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने महागठबंधन की ओर से छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव के उस विवादित बयान का समर्थन भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के बजाय अस्पताल बनवाया जाना चाहिए था। आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि वह रवि किशन की लोकेशन के बारे में जानता है और जब चार दिन बाद बिहार आएंगे, तब वह उन्हें गोली मार देगा।'

 

यह भी पढ़ें: जिन्हें NDA-महागठबंधन ने नहीं दिया भाव, उनके लिए सहारा बनी जन सुराज

बिहार का रहने वाला

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार,  धमकी देने वाले ने अपना नाम अजय कुमार यादव और बिहार में भोजपुर जिले में जवनिया गांव का रहने वाला बताया था। बता दें कि रवि किशन इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस धमकी के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने सांसद को धमकी दी कि वह यादवों के बारे में गलत बात कहते हैं और खेसारी लाल यादव के उस विवादित बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह एक अस्पताल बनाने की बात कही थी। 

क्या धमकी मिली?

इस कथित धमकी के बारे में बताते हुए सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए और मेरी मां को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है।' उन्होंने आगे लिखा कि यह अराजकता फैलाने की कोशिश है और इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया जाएगा।

 

सांसद रवि किशन ने आगे लिखा कि मैं इन धमकियों से नहीं डरता हूं और न ही मैं झुकूंगा। उन्होंने लिखा, 'जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस  रास्ते पर हर परिस्थिति में डटा रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह रास्ता कठिन है लेकिन मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है।'

 

यह भी पढ़ें: फायरिंग, पथराव और हिंसा, दुलारचंद की हत्या के बाद मोकामा में क्या-क्या हुआ?

जांच में जुटी पुलिस

रवि किशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनको मिली धमकी की शिकायत उनके निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 302, 351 (3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में साइबर व सर्विलांस की टीम जानकारी जुटा रही हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap