logo

ट्रेंडिंग:

'तुरंत ऑफिस खाली करें', गोवा DGP ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली और मुंबई पुलिस के बाद अब गोवा पुलिस को आईईडी हमले की धमकी मिली है। पुलिस ने कहा कि साइबर अपराध यूनिट ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है।

goa ied attack threat

गोवा पुलिस, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गोवा पुलिस को हाल ही में पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय पर आईईडी हमले की धमकी मिली है। पुलिस इस धमकी की गहन जांच कर रही है और सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। बम निरोधक दस्ता पणजी में गोवा पुलिस मुख्यालय की तलाशी ले रहा है।

 

गोवा पुलिस ने एक बयान में कहा, 'शनिवार सुबह 9:09 बजे, डीजीपी गोवा के ईमेल आईडी पर डीजीपी कार्यालय को निशाना बनाकर आईईडी हमले की धमकी के बारे में एक ईमेल मिला। तुरंत, सुरक्षा यूनिट और जिला पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया। जांच की जा रही हैं।' पुलिस ने कहा कि साइबर अपराध यूनिट ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही है।

 

यह भी पढ़ें: 'ईद पर हो सकते हैं दंगे', सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को मिली धमकी

ईमेल में क्या लिखा गया?

ईमेल में दावा किया गया है कि मामले से जुड़े 'पाक आईएसआई सेल' और 'अंतरराष्ट्रीय गिरोहों' ने 'गोवा में डीजीपी कार्यालय को सल्फर-पेरोक्साइड आईईडी से लैस किया है' और दोपहर 3 बजे से पहले विस्फोट हो जाएगा। यह एक सीधा अलर्ट है। तुरंत ऑफिस खाली करें। कोई देरी न करें। कोई चर्चा न करें। इमारत को तुरंत खाली करें। बम स्कैनर लगाएं- हर चीज की जांच करें। दीवारें। वाहन। कचरा। हर चीज... तुरंत कार्रवाई करें।'

 

यह भी पढ़ें: मां पर स्वाति सचदेवा ने सुनाया ऐसा जोक, भड़के लोग, बरपा हंगामा

3 हफ्ते पहले भी मिली थी धमकी

तीन हफ्ते पहले, पोरवोरिम स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) को एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके लॉकर रूम में बम रखा गया है। इस सूचना के बाद, पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत कार्रवाई की लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इन घटनाओं के मद्देनजर, गोवा पुलिस ने सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया है और जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap