logo

ट्रेंडिंग:

हो गई पहली Tesla Y कार की डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री बने ग्राहक

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने पहली टेस्ला Y कार की डिलीवरी ली है। उन्होंने कहा कि यह कदम परिवार के लिए नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए उठाया गया है।

Pratap Baburao Sarnaik

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक: Photo Credit: X handle/ Pratap Baburao Sarnaik

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक देश की पहली टेस्ला कार खरीदने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने अमेरिकी कंपनी टेस्ला की मॉडल Y कार खरीदी है और इसे अपने पोते को गिफ्ट के तौर पर दिया है। मंत्री सरनाईक का कहना है कि यह कदम उन्होंने केवल परिवार की खुशी के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज में पर्यावरण के अनुकूल गाड़ियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उठाया है।

 

इस मौके पर प्रताप सरनाईक ने कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने भारत की पहली टेस्ला कार खरीदी है। महाराष्ट्र सरकार लगातार यह कोशिश करती रही है कि राज्य की सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलें। इसी सोच के तहत मैंने यह कदम उठाया। आने वाले 10 सालों में हमारी कोशिश होगी कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़क पर दौड़ें।'

 

यह भी पढ़ें-- बिजनेस से लेकर मार्केट वैल्यू तक; स्विगी और जोमैटो में कौन कितना बड़ा?

 

ई-व्हीकल ओनर को मिलेगी विशेष सुविधा

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक बताया कि परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को हर संभव सुविधा दे रहा है। साथ ही ऐसे गाड़ियों के मालिकों को भी विशेष लाभ दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गाड़ियां प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगी और भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

 

 

मंत्री ने कहा कि टेस्ला कार उन्होंने अपने पोते के लिए खरीदी है, जिससे बच्चों के बीच भी जागरूकता फैले। उन्होंने कहा, 'अगर सक्षम माता-पिता अपने बच्चों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में स्कूल छोड़ेंगे, तो बच्चे आपस में चर्चा करेंगे। इसका असर समाज पर पड़ेगा और लोग पर्यावरण के अनुकूल गाड़ियों की ओर अधिक आकर्षित होंगे। हमें बच्चों के माध्यम से भी यह संदेश देना चाहिए कि भविष्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap