logo

ट्रेंडिंग:

इंदौर मेयर के बेटे संघमित्र ने मंच से BJP को असहज क्यों कर दिया?

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र ने एक कार्यक्रम के दौरान एक भाषण दिया कि बीजेपी के सीनियर नेता असहज हो गए। बीजेपी नेता के बेटे ने सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में अपनी ही सरकार की आलोचना कर दी।

Indore mayor

Photo Credit- Social Media

सोशल मीडिया पर शक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने बीजेपी की फजीहत करवा दी। दरअसल, इंदौर नगर निगम के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र का एक भाषण वायरल हो गया है। मेयर के बेटे संघमित्र वाद-विवाद प्रतियोगिता में बोल रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। इसमें खास बात यह है कि संघमित्र जब भाषण दे रहे थे, उस वक्त मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर के सांसद शंकर केसवानी, स्थानीय बीजेपी विधायक और खुद मेयर पुष्यमित्र मौजूद थे।

 

मेयर पुष्यमित्र के बेटे के इस भाषण को सुनकर मंच और सभाार में मौजूद बीजेपी नेता असहज हो गए लेकिन, सभी इस दौरान मुस्कुराते हुए भाषण सुनते रहे। इसी समय भाषण में अनी सरकार की आलोचना सुनने के बाद ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं।

 

यह भी पढ़ें: '14 आतंकी घुसे, 34 बम लगाए हैं', मुंबई पुलिस को Whatsapp पर मिली धमकी

वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिया भाषण 

मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में स्वर्गीय निर्भय सिंह पटेल स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उन्होंने ऐसा भाषण दिया कि इसमें वह विजेता घोषित किए गए। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता संघमित्र को मंच पर भाषण देने को कहा गया। मंच पर माइक थामते ही संघमित्र ने केंद्र सरकार के वादों को लेकर सवाल उठाए।

 

संघमित्र ने क्या कहा?

संघमित्र ने कहा, 'ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का आलम यह है कि हर साल 50 लाख से ज्यादा लोग टिकट लेकर भी यात्रा नहीं कर पाते। वादा था कि 2022 तक अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन दौड़ेगी लेकिन 2025 आ गया और बुलेट ट्रेन सरकार के पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन से बाहर नहीं आ पा रही है। जमीन अधिग्रहण में करोड़ों रुपए खर्च हुए, घोटाले हुए लेकिन बुलेट ट्रेन हकीकत में नहीं आई।'

 

यह भी पढ़ें: बेटे के गले पर चाकू रखा, महिला से कहा- कपड़े उतारो; डिलीवरी बॉय अरेस्ट

दिग्विजय सिंह ने तारीफ की

संघमित्र ने आगे कहा, 'सरकार दावा करती है कि कवच तकनीक से रेल हादसे रुकेंगे लेकिन पिछले 10 साल में 20 हजार लोग रेल हादसों में मारे गए हैं। जब रेल पटरी से उतरती है तो सिर्फ डिब्बे नहीं टूटते, एक मां की गोद सूनी होती है, बच्चे का भविष्य अंधेरे में डूबता है और बूढ़े पिता की आखिरी उम्मीद छिन जाती है।'

 

सोशल मीडिया में लोग बीजेपी नेता के बेटे के भाषण का वीडियो पोस्ट करके बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने संघमित्र का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संघमित्र भार्गव प्रभावशाली वक्ता हैं। बधाई।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap