महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर मिली है। पुलिस ने बताया कि मुंबई में मानव बम प्लांट किए जाने की धमकी मिली है। धमकी में दावा किया गया है कि पूरे शहर में 34 गाड़ियों में 34 मानव बम लगाए गए हैं और इनके विस्फोट से मुंबई दहल जाएगी। धमकी में कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस गए हैं।
मैसेज के जरिए धमकी देने वाले ने खुद को लश्कर-ए-जिहादी संगठन से जुड़ा हुआ बताया है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि मुंबई को दहलाने के लिए 400 किलोग्राम रॉयल डिमोलिशन एक्सप्लोसिव यानी आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने धमकी मिलते ही ऐक्शन शुरू कर दिया है। पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी के मैसेज की सत्यता की जांच की जा रही है और पुलिस हर पहलुओं की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें-- बिजनेस से लेकर मार्केट वैल्यू तक; स्विगी और जोमैटो में कौन कितना बड़ा?
क्या बोली पुलिस?
इस धमकी के मिलने के बाद एक सीनियर पुलिस अधिकारी का बयान भी आया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मुंबई पुलिस हमेशा अलर्ट पर रहती है और हमारी नजर हर चीज पर है। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सब कुछ शांत है।'
जांच में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस को जिस व्हाट्सएप नंबर से यह मैसेज भेजा गया, उसे ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है। मुंबई पुलिस पूरे अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह फोन फर्जी हो सकता है। हालांकि, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-- रोटी-कपड़ा और मकान, तीनों सस्ते; नए वाले GST से क्या बदलेगा?
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी कई बार कंट्रोल रूम में कॉल करके या फिर मैसेज भेजकर ऐसी धमकियां दी जा चुकी हैं। हालांकि, इस तरह की धमकियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस बार जो धमकी मिली है उसमें लाखों लोगों को टारगेट करने की बात कही गई है।